scriptनवरात्रि पर्व : पटरी पर आज से दौड़ेगी मेला स्पेशल मेमू ट्रेन, मैहर में रुकेंगी 16 ट्रेन | mela special memu train | Patrika News

नवरात्रि पर्व : पटरी पर आज से दौड़ेगी मेला स्पेशल मेमू ट्रेन, मैहर में रुकेंगी 16 ट्रेन

locationजबलपुरPublished: Oct 06, 2021 07:45:37 pm

Submitted by:

reetesh pyasi

जबलपुर-रीवा शटल में तीन कोच बढ़े

Memu Train

मेमू ट्रेन

जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल द्वारा शारदेय नवरात्रि पर गुरुवार से जबलपुर से मैहर के लिए एक स्पेशल मेमो ट्रेन चलाई जाएगी। जबलपुर से रीवा के बीच चलने वाली स्पेशल शटल ट्रेन में भी नवरात्र अवधि में तीन अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। नवरात्र पर मैहर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए जबलपुर रेल मंडल ने आठ जोड़ी मेल एक्सप्रेस यात्री ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर दो मिनट का विशेष ठहराव स्वीकृत किया है।
18 अक्टूबर तक इन ट्रेनों का रहेगा अस्थायी ठहराव
मेमू ट्रेन 06609/06610 जबलपुर से सतना के बीच चलेगी। स्पेशल ट्रेन 01705/06 में गुरुवार से 20 अक्टूबर तक तीन अतिरिक्त कोच लगाए जांएगे। यह गाड़ी अब 21 कोचों के स्थान पर 24 कोचों से चलेगी। ट्रेन नंबर 01055/56 कुर्ला-गोरखपुर, कुर्ला-छपरा गोदान एक्सप्रेस नम्बर 01059/60, मद्रास-छपरा गंगा कावेरी नंबर 02669/90, सिकंदराबाद से दानापुर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 02791/92 तथा वलसाड से मुजफ्फरपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 09051/52,
कुर्ला से गुवाहाटी के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 05645/46, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस नंबर 090 45/46 तथा मुंबई से प्रयागराज के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन नंबर 022 93/94, का छह अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक मैहर स्टेशन पर दो मिनट का अस्थाई ठहराव रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो