जबलपुरPublished: Aug 03, 2023 12:06:10 pm
Mayank Kumar Sahu
जिला एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों की बैठक, लिए गए कई निर्णय
जबलपुर।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारियों की बैठक का आयोजन बुधवार को विवि में काउंसिल हाल में किया गया। बैठक में मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम के आयोजन, अम़ृत वाटिका का निर्माण करने, पौधारोपण आदि कार्याें पर निर्णय लिया गया साथ ही औपचारिक शिक्षा व नियमित रोजगार में ना रहने वाले युवाओं के सर्वेक्षण कार्य आदि पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर कपिल देव मिश्र ने कि मेरी माटी मेरा देश विषय पर सभी को कार्य करना चाहिए। माटी को नमन वीरों का अभिनंदन जैसे कार्यक्रम हमें देशप्रेम भी भावना को जगाते हैं इसमें सभी की सहभागिता होनी चाहिए। जिला संगठक डॉ. आनंद सिंह राणा ने वर्ष 2023- 24 सत्र की प्रस्तावित कार्ययोजना, पौधारोपण स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस व अन्य वर्ष पर्यंत चलने वाली गतिविधियों की जानकारी पेश की। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अशोक मराठा ने युवा पोर्टल पर पंजीयन संबंधी चर्चा रिपोर्टिंग, रेड रिबन क्लब का संचालन एवं उसमें उसके संचालन में आने वाली समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई। जिला चिकित्सालय से डॉक्टर रफीक ने रासेयो के तहत रेड रिबन क्लब कार्यक्रम से अवगत कराया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी कॉलेजों में मेरी माटी मेरा देश का जोर शोर से आयोजन किया जाएगा जिसमें कॉलेज के हर छात्र और शिक्षकों की भागीदारी होगी। कार्यक्रम का संचालन मुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवांशु गौतम द्वारा किया गया। इस दौरान अजय नारायण पटेल, विश्वविद्यालय एनएसएस प्रकोष्ठ सत्येंद्र पटेल, सुबेन्दु मन्ना, सुयश श्रीवास्तव, मौसमी गौतम, निखिल कुमार गुप्ता आदि उपिस्थत रहे।