जबलपुर

आधी रात पथराव, फायरिंग, वाहनों में तोडफ़ोड़

सट्टे को लेकर था विवाद, कृपाल चौक बर्फ फैक्ट्री की गली गढ़ा की घटना

जबलपुरJun 10, 2019 / 11:38 am

santosh singh

घटनास्थल पर पहुंची गढ़ा पुलिस और कॉलोनी के लोग

जबलपुर. आइपीएल सट्टे को लेकर चल रही रंजिश को लेकर दो युवकों के बीच के विवाद ने रविवार देर रात बड़ा रूप ले लिया। एक गुट के 20 से 25 की संख्या में लोगों ने रात 11.30 बजे बका, बरछी, तलवार लेकर बर्फ फैक्ट्री रोड निवासी महेंद्र सिंह के मकान पर धावा बोल दिए। वे उनके बेटे अंकुर को खोजते हुए पहुंचे थे। बदमाशों ने मौके पर 20 से 25 राउंड फायरिंग की और पथराव कर चार कारों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर गढ़ा सीएसपी सहित थाने का बल पहुंचा।
चार कारों को बदमाशों ने किया क्षतिग्रस्त
पुलिस के अनुसार अंकुर का पैसों को लेकर मनीष जिवनानी उर्फ मनीष सिंधी से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। विवाद की वजह सट्टे के पैसों की लेन-देन थी। इसी विवाद में मनीष, रेशू खत्री, लखन खत्री व 20 से 25 लोग विवाद करने पहुंचे थे। बदमाशों ने पथराव कर हृदेश साहनी की एमपी 20 सीजी 2349, बृजेश कुमार की एमपी 20 सीइ 4954, राहुल नांगल की एमपी 04 सीक्ूय 4869 और अमरदीप की एमपी 20 सीडी 0150 कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

IMAGE CREDIT: patrika

दहशत में लोग
रात में अचानक फायरिंग और पथराव के समय लोग घरों में बैठे टीवी देख रहे थे। सभी बाहर निकले तो गली में बदमाश तलवार, बका व पिस्टल व कट्टा लहरा रहे थे। वहीं अंकुर के मकान से बदमाशों के फायरिंग के जवाब में पथराव किया जा रहा था। कॉलोनी के लोग भी दहशत में घर के अंदर हो गए।
आधे घंटे तक चलता रहा उपद्रव
बदमाशों का आधे घंटे तक उपद्र चलता रहा। मोहल्ले के लोगों ने डायल-100 पर सूचना दी। गोरखपुर पुलिस ने गढ़ा क्षेत्र का विवाद बताते हुए वहां खबर दी। पुलिस को घटनास्थल खोजने में आधे घंटे लग गए। तब तक बदमाश वहां से भाग चुके थे।

दो सौ मीटर की गली में पत्थर व ईंट के बिछे मिले टुकड़े
IMAGE CREDIT: patrika

गढ़ा थाने के सिपाही लखन का फिर उछला नाम
इस पूरे विवाद में गढ़ा थाने की पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। अंकुर की मां चीख-चीख कर आरोप लगा रही थी कि गढ़ा थाने में पदस्थ आरक्षक लखन ठाकुर का बदमाशों को संरक्षण देता है। वह उसके बेटे पर सट्टे के पैसे वसूली करने का दबाव डाल रहा था।

 

Home / Jabalpur / आधी रात पथराव, फायरिंग, वाहनों में तोडफ़ोड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.