script#MigratoryBird : Foreign birds started coming to Jabalpur, made homes | #MigratoryBird जबलपुर में आने लगे विदेशी पक्षी, यहां बनाए आशियाने | Patrika News

#MigratoryBird जबलपुर में आने लगे विदेशी पक्षी, यहां बनाए आशियाने

locationजबलपुरPublished: Nov 02, 2023 01:25:07 pm

Submitted by:

Lalit kostha

शरद का संदेशा लेकर आए प्रवासी मेहमान

Migratory Bird
Migratory Bird

जबलपुर. शरद ऋतु के आगमन की आहट होते ही प्रवासी मेहमानों ने शहर में डेरा डालना शुरू कर दिया है। उनकी चहचहाहट से आसपास के जंगल गूंज रहे हैं। वहीं पक्षी व पर्यावरण प्रेमी उनकी एक तस्वीर कैमरों में कैद करने के लिए निकल पड़ी है। उनका मानना है कि प्रवासी पक्षियों के आने का मतलब मौसम में परिवर्तन से है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी इनके आने का सिलसिला जारी रहेगा। दिसम्बर मध्य तक इनका आना लगा रहेगा, ये यहां पर अपना घोसला बनाकर अंडे देंगे और बच्चे होने के बाद गर्मियों की शुरुआत मार्च-अप्रैल में अपने देश लौट जाएंगे। नर्मदा समेत आसपास के जंगल इनके पसंदीदा स्थानों में शामिल हैं, जहां ये बहुतायत संख्या में अपना निवास बनाते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.