करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक हैं महापौर उम्मीदवार डॉ. जामदार और जगत बहादुर
भाजपा के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र जामदार पेशे से चिकित्सक हैं। बीजे मेडिकल कॉलेज पुणे महाराष्ट्र से उन्होंने एमएस की डिग्री हासिल की है। सालाना आय करीब 18 लाख रुपए है। उनके नाम 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की कुल संपत्ति है। उन्होंने अलग-अलग कामों के लिए एक करोड़ 9 लाख रुपए से ज्यादा का बैंक लोन ले रखा है। शपथ पत्र में उन्होंने अपने ऊपर किसी प्रकार का आपराधिक प्रकरण नहीं होने का प्रमाण दिया है। कांग्रेस के प्रत्याशी जगत बहादुर ङ्क्षसह अन्नू व्यवसाय करते हैं। उन्होंने बीकॉम की डिग्री रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से प्राप्त की है। उन्होंने अपनी सालाना आय करीब सात लाख रुपए दर्शायी है। यदि उनकी चल और अचल संपत्ति की बात करें तो यह करीब 3 करोड़ 65 लाख रुपए है। अन्नू ने भी बैंक से लोन लिया है। इस लोन की राशि तकरीबन एक करोड़ 85 लाख रुपए है। इनके ऊपर भी कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है।

सीएम चौहान बोले-प्रचंड जीत का संकल्प लेकर बूथ पर जाएं
कांग्रेस ने विधायकों को ही महापौर प्रत्याशी बना दिया पर हमारे संगठन ने तय किया कि समाज के ऐसे लोगों को भी टिकट देंगे जो समाजसेवा के क्षेत्र में आगे रहे हों। हमारे सभी साथी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। ये बात सीएम शिवराज ङ्क्षसह चौहान ने भाजपा से महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की नामांकन सभा में कहीं।
अन्नू गाजे-बाजे और समर्थकों की रैली के साथ पहुंचे कलेक्ट्रेट
ामांकन पत्र जमा करने के अंतिम दिन शनिवार को महापौर पद के लिए कांग्रेस नेता जगत बहादुर ङ्क्षसह अन्नू ने नामांकन पत्र दाखिल किए। अन्नू गाजे-बाजे और समर्थकों की रैली के साथ पहुंचे। अन्नू सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे।