बल्देवबाग -बल्देवबाग चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। इस बीच निवाड़गंज रोड की स्ट्रीट लाइटें बंद थीं। इस दौरान गोदामों के सामने लोडेड ट्रकों में लोडिंग-अनलोडिंग हो रही थी। अंधेरे में सड़क पर निकलने की जगह दिखाई नहीं दे रही थी।
उखरी रोड-बल्देवबाग चौराहे से उखरी रोड पर करीब 15 स्ट्रीट लाइटें बंद थी। चौराहे पर अंधेरा था। उखरी रोड पर बीच में लगी स्ट्रीट लाइटों के बंद होने से वाहनों की लाइट में ट्रैफिक था।
राइट टाउन-राइट टाउन में स्टेडियम गेट नंबर तीन की ओर जाने वाले रास्ते के मोड़ से लेकर निजी स्कूल तक की लाइटें बंद थीं। ये लाइटें भी सड़क के बीच में डिवाइडर पर लगी हुई हैं। अंधेरा होने की वजह से जर्जर सड़क पर दिखाई नहीं दे रहा था।
एमआर-4 रोड-एमआर-4 के उखरी तिराहे से न्यू आदर्श कॉलोनी की ओर सड़क पर अंधेरा छाया हुआ था, जबकि इस मार्ग पर मौजूदा हालात में ट्रैफिक बढ़ गया है। फ्लाईओवर निर्माण कार्य की वजह से इस मार्ग का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है।
ग्वारीघाट रोड-ग्वारीघाट रोड पर शाह नाला के आगे से गणेश चौक के बीच अंधेरा था। यहां सिर्फ अवधपुरी मोड़ पर एक स्ट्रीट लाइट जल रही थी। सड़क के बीच में लगी स्ट्रीट लाइटें पूरी तरह बंद थीं।
स्ट्रीट लाइट बदलने के बाद बढ़ी परेशानी मुख्य मार्गों पर रहने वाले लोगों ने बताया कि पहले सोडियम लाइटें लगी हुई थी, उसमें यह समस्या नहीं थी। एलइडी लगने के बाद यह समस्या हो गई है। कई बार तो यह स्थिति रहती है कि ये लाइटें कई दिनों तक नहीं जलती है।
कहते हैं लोग जब से एलइडी लगी है, तब से ये जलती ही नहीं है। कभी तो चालू होकर बंद हो जाती है। नीतेश जैन, शिवनगर यहां एक ओर लाइटें लगी हैं लेकिन वे भी बंद रहती है, जिससे यहां हमेशा अंधेरा ही रहता है।
प्रेम कुमार, उखरी तिराहा उखरी रोड पर कभी भी स्ट्रीट लाइटें बंद हो जाती हैं। दस-दस, बीस-बीस खम्भों की लाइटें बंद रहती है। संतोष गुप्ता, बल्देवबाग जांच करवा रहे हैं... - तकनीकी खामी आने की वजह से स्ट्रीट लाइटें बंद होती है। हम इन पर नजर रख रहे हैं। इनकी नियमित रूप से जांच करवा रहे हैं।
नवीन लिनोरे, कार्यपालन यंत्री, (प्रकाश), नगर निगम