scriptअवैध खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा | mine mafiya protest latest news | Patrika News

अवैध खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

locationजबलपुरPublished: Apr 14, 2018 03:40:53 pm

Submitted by:

amaresh singh

ग्राम दिघौरी एवं मगरमुंहा के ग्रामवासियों एवं महिलाओं ने अवैध उत्खनन के खिलाफ तहसील कार्यालय में नारेबाजी करते हुए एसडीएम रानी बंसल को ज्ञापन सौंपा

mine mafiya protest latest news

mine mafiya protest latest news

गाडरवारा । अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। इससे हड़कंप मच गया है। खनन माफिया सीतारेवा नदी में दिनरात उत्खनन कर रहे थे। इससे नदी को नुकसान पहुंच रहा है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी माफियाओं ने अवैध उत्खनन नहीं रोका बल्कि इसे और तेज कर दिया।

नदी को पहुंच रहा नुकसान
ग्राम दिघौरी एवं मगरमुंहा के ग्रामवासियों एवं महिलाओं ने शुक्रवार को अवैध उत्खनन के खिलाफ तहसील कार्यालय में नारेबाजी करते हुए एसडीएम रानी बंसल को ज्ञापन सौंपा। इसमें उल्लेख किया गया है कि ग्राम दिघौरी एवं मगरमुंहा से लगकर सीतारेवा नदी है, जिसमें वर्तमान में रेत माफियाओं द्वारा अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा है। जिससे नदी व ग्रामवासियों को अत्याधिक नुकसान हो रहा है। ज्ञापन में एक सरपंच एवं उनके पति पर अवैध खनन का आरोप लगाया गया है। आगे उल्लेख है कि ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत मकान निर्माण कराया जा रहा है। जिस हेतु हमें रेत की आवश्यकता होने पर हम नदी से रेत लेने जाते हैं तो हमें उक्त सरपंच द्वारा रोका गया, हमारे द्वारा रेत लाने पर झूठे प्रकरण में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी गई तथा हमसे 1000 रुपए या अवैध रूप से वसूल कर रेत ले जाने हेतु कहा जा रहा है।

कार्रवाई नहीं होने से हौसले बुलंद
उक्त संबंध में पूर्व में भी शिकायत की गई थी जिस पर पटवारी द्वारा तहसील कार्यालय में जांच प्र्रतिवेदन आप के समक्ष प्रस्तुत किया है। लेकिन उक्त व्यक्तियों पर कोई कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद हैं तथा हम गरीब ग्रामवासियों को परेशान कर रहे हैं। ज्ञापन का वाचन पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बसंत तपा ने किया। उपस्थित ग्रामवासियों ने एसडीएम से तत्काल कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चीचली अध्यक्ष छोटेराजा कौरव, अमोल पाली, देवेन्द्र कौरव, नारायण जाटव, कमलेश शर्मा, राहुल कौरव, मनोज, मुकेश, रामजी, संतोष डालचंद, राकेश, ग्यारसी, रामगोपाल, नीलेश, कौशल, रामसिह, सुमन, शांति, सुषमा अनेक महिलाओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो