शहर की धनवंतरी नगर पुलिस चौकी पर वाहन चेकिंग चल रही थी तभी दो नाबालिग लड़कों को हिरासत में ले लिया तलाशी लेने पर उनके पास से एक कट्टा और चाकू बरामद हुआ। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दोनों हनुमानताल इलाके में रहते हैं। इससे पहले वह इन घातक हथियारों को बनाकर कई लोगों को बेच चुके हैं।
पुलिस को दिए बयान में पता चला है कि इन लड़कों ने यूट्यूब से हथियार बनाना सीखा है। इनमें से एक लड़के के पिता इलेक्ट्रिशियन हैं और उसके घर पर बहुत सारा सामान एसा था जिससे हथियार बनाए जा सकते हैं। समान को देखकर घर के एक कमरे में हथियार बनाने का आईडिया आया और यूट्यूब वीडियो देखकर धीरे-धीरे हथियार बनने लगा। बाद में घर के तहखाने को ही हथियारों की फैक्ट्री में तब्दील कर दिया।
गोली बनाने की थी तैयारी
पुलिस ने नाबालिग लड़कों के बताए अनुसार जब छापेमारी की तो वहां पर हथियार की एक फैक्ट्री मिली और मौके पर तीन कट्टे, आठ तलवार, बम, ड्रिल मशीन, वेल्डिंग मशीन, ग्राइंडर कटर सहित हथियार बनाने में काम आने वाले कई सामान मिले हैं। दोनों हथियार बनाने के बाद अब गोली बनाने की तैयारी कर रहे थे। धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी सतीश झारिया के मुताबकि दोनों ही लड़के अवैध हथियार बनाने में माहिर हो चुके हैं। अभी तक वह कट्टा, चाकू-तलवार बना रहे थे, अब आगे पिस्टल की गोली बनाने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक दोनों ही लड़के शातिर बदमाश हैं और हनुमान ताल स्थित सैयद बाबा मजार के पास रहते हैं। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब दोनों नाबालिग लड़कों से अवैध हथियार खरीदने वाले लोगों की जानकारी ले रही है।