समारोह से लौट रहे युवक पर फायरिंग करने वाला आरोपी एनएस के तहत गिरफ्तार
जबलपुरPublished: Nov 08, 2021 06:15:51 pm
-पुरानी रंजिश में किया गया जानलेवा हमला


दोस्त के घर समारोह से लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला
जबलपुर. दोस्त के घर समारोह में शामिल हो कर घर लौट रहे युवक पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। युवक पर फायरिंग की गई जो उसके माथे पर लगी। घटना रविवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार रात में आपरेशन कर गोली निकाल ली गई है। लेकिन अभी भी युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस बीच एसपी की संस्तुति पर कलेक्टर ने आरोपी को एनएसए के तहत निरुद्घ कर केंद्रीय जेल में बंद करने का निर्देश दिया। कलेक्टर के निर्देश पर आरोपी को केंद्रीय जेल भेज दिया गया है।