scriptजबलपुर में 11 बूथों पर हुए बम्पर वोटिंग देख मोदी भी दंग | Modi also witnessed bumper voting on 11 booths in jabalpur | Patrika News

जबलपुर में 11 बूथों पर हुए बम्पर वोटिंग देख मोदी भी दंग

locationजबलपुरPublished: May 03, 2019 11:57:08 pm

Submitted by:

santosh singh

जिले की लोकसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। 11 बूथों पर रिकॉर्ड 90 प्रतिशत से अधिक वोटिंग का रेकॉर्ड बनाया

Rahul and Modi challenge

11 बूथों पर रिकॉर्ड 90 प्रतिशत से अधिक वोटिंग का रेकॉर्ड बनाया

जबलपुर. जिले की लोकसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। दोनों ही पार्टी के दिग्गज जिले में चुनावी सभा करने पहुंचे थे। राहुल गांधी ने 23 अप्रैल को जहां सिहोरा में प्रत्याशी के पक्ष में सभा की थी। वहीं मोदी ने 26 अप्रैल को जिले के गैरीसन ग्राउंड में सभा कर अधिक मतदान की अपील की थी। जिले में 29 अप्रैल को 2128 मतदान केंद्रों पर मतदाता हुआ तो 11 बूथों पर बम्पर वोटिंग देख अधिकारी भी दंग रह गए। 90 प्रतिशत से अधिक मतदान वाले इन मतदान केंद्रों पर पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी दिखायी है। जिले में सबसे अधिक मतदान केंट विधानसभा अंतर्गत रानी अवंतीबाई वार्ड में बूथ क्रमांक 186 पर हुआ। यहां 94 प्रतिशत के अधिक लोगों ने मतदान का रेकॉर्ड बनाया।
सिहोरा-विधानसभा
कुल मतदान केंद्र-282
कुल मतदाता-2.16 लाख
मतदान हुआ-1.61 लाख
औसत मतदान -74.80 प्रतिशत
अधिक मतदान वाले बूथ-
बूथ क्रमांक-कुल मतदाता-कुल मतदान-प्रतिशत में
201 सरदा-325-301-92.62
23 नेगई-134-121-90.30
137 मानगांव-375-338-90.13
लोकसभा के आठों विधानसभा की बात करें तो सिहोरा में सबसे अधिक 74.80 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां के तीन बूथों पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान वाले केंद्र 201 सरदा की बात करें तो यहां 325 मतदाताओं में 301 लोकतंत्र की निशान लगवाने बूथों तक पहुंचे। इसमें भी खास ये है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने बढ़चढकऱ मतदान किया। 150 महिलाओं में 141 ने मतदान किया।
बरगी-विधानसभा
कुल मतदान केंद्र-284
कुल मतदाता-2.26 लाख
मतदान हुआ-1.65 लाख
औसत मतदान-73.02 प्रतिशत
अधिक मतदान वाले बूथ-
बूथ क्रमांक-कुल मतदाता-कुल मतदान-प्रतिशत में
284 सर्रई-754-708-93.90
208 झिरी-593-539-90.89
146 बगरई-709-637-89.84
जिले में बरगी विधानसभा दूसरे नम्बर पर रहा, जहां 73 प्रतिशत से अधिक लोगों ने मतदान किया। यहां के दो बूथों पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। सबसे अधिक मतदान 284 सर्रई में 93.90 प्रतिशत हुआ। यहां 754 मतदाताओं में 708 बूथ तक पहुंचे। इसमें महिलाओं की संख्या 323 है।
पनागर-विधानसभा
कुल मतदान केंद्र-306
कुल मतदाता-2.49 लाख
मतदान हुआ-1.81 लाख
औसत मतदान-72.85 प्रतिशत
अधिक मतदान वाले बूथ-
बूथ क्रमांक-कुल मतदाता-कुल मतदान-प्रतिशत में
241 छतरपुर-506-472-93.28
58 कारीवाह-480-438-91.25
233 पिपरिया बनियाखेड़ा-455-411-90.33
पनागर विधानसभा तीसरे नम्बर पर रहा। यहां 306 मतदान केंद्रों पर कुल 2.49 लाख मतदाताओं में 1.81 लाख वोटिंग करने पहुंचे। यहां के भी तीन बूथों पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। सबसे अधिक मतदान बूथ क्रमांक 241 छतरपुर में हुआ। यहां 506 मतदाताों में 472 वोट करने पहुंचे थे।
पाटन- विधानसभा
कुल मतदान केंद्र-303
कुल मतदाता-2.40 लाख
मतदान हुआ-1.73 लाख
औसत मतदान-72.10 प्रतिशत
अधिक मतदान वाले बूथ-
बूथ क्रमांक-कुल मतदाता-कुल मतदान-प्रतिशत में
131 कटंगी-570-522-91.58
180 उमरिया दिरहा-330-298-90.30
164 गठोरा-559-497-88.91
पाटन विधानसभा में 72.10 प्रतिशत वोटिंग हुई, जो जिले में चौथे नम्बर पर रहा। यहां के दो बूथों पर 90 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई। बूथ क्रमांक 131 कटंगी में 570 मतदाताओं में 91.58 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। यहां 242 पुरुषों की तुलना में 280 महिलाएं वोट करने पहुंची। अधिक वोट कर मतदाताओं ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सुना दिया है। अब 23 को इवीएम खुलने पर रिजल्ट आएगा।
जिले में अन्य विधानसभा क्षेत्रों में इस तरह हुआ मतदान-
पूर्व-विधानसभा
कुल मतदान केंद्र-224
कुल मतदाता-2.36 लाख
मतदान हुआ-1.48 लाख
औसत मतदान-62.72 प्रतिशत
अधिक मतदान वाले बूथ-
बूथ क्रमांक-कुल मतदाता-कुल मतदान-प्रतिशत में
92 ठक्करग्राम-702-569-81.05
88 ठक्करग्राम-1248-960-76.92
16 चितरंजन-1057-811-76.73
उत्तर-विधानसभा
कुल मतदान केंद्र-241
कुल मतदाता-2.16 लाख
मतदान हुआ-1.48 लाख
औसत मतदान-68.66 प्रतिशत
अधिक मतदान वाले बूथ-
बूथ क्रमांक-कुल मतदाता-कुल मतदान-प्रतिशत में
74 हनुमानताल वार्ड-434-367-84.56
88 डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड-654-536-81.96
05 दीनदयाल वार्ड-1048-854-81.49
केंट-विधानसभा
कुल मतदान केंद्र-213
कुल मतदाता-1.93 लाख
मतदान हुआ-1.26 लाख
औसत मतदान-65.63 प्रतिशत
अधिक मतदान वाले बूथ-
बूथ क्रमांक-कुल मतदाता-कुल मतदान-प्रतिशत में
186 रानी अवंतीबाई-492-464-94.31
72 सुदर्शन वार्ड-1089-968-88.89
188 महंगवा नया वार्ड-777-649-83.53
पश्चिम-विधानसभा
कुल मतदान केंद्र-275
कुल मतदाता-2.38 लाख
मतदान हुआ-1.55 लाख
औसत मतदान -65.23 प्रतिशत
अधिक मतदान वाले बूथ-
बूथ क्रमांक-कुल मतदाता-कुल मतदान-प्रतिशत में
26 श्यामनगर-650-562-86.46
31 एलआइजी परसवाड़ा-480-404-84.17
112 महेशपुर प्रेमनगर-657-540-79.82

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो