scriptपीएम मोदी के सपनों को साकार करेंगे शहर के ये 9 स्कूल, मिला ये अहम प्रोजेक्ट | modi news today in hind and Atal Tinkering Lab In School by niti aayog | Patrika News

पीएम मोदी के सपनों को साकार करेंगे शहर के ये 9 स्कूल, मिला ये अहम प्रोजेक्ट

locationजबलपुरPublished: Dec 29, 2017 02:49:40 pm

Submitted by:

deepankar roy

नीति आयोग के सहयोग से शहर के नौ स्कूलों में तैयार होगी अटल टिंकरिंग लैब

modi news today in hind and Atal Tinkering Lab In School by niti aayog,PM Modi,PM in India ,Modi latest news ,latest news in Hindi ,PM Modi news ,school education ,school in MP ,top school in India ,school education department of MP ,Ryan International School,school education latest news ,school education update,Modi Government ,MHRD ,Human Resource Development Minister,Policy Commission ,Atal Tinkering Lab Sengcation for 9 School of Jabalpur ,School in Jabalpur ,five more schools were selected in the four and just released lists ,Policy Commissions initiative to promote innovation and entrepreneurship  ,PM Modi Latest News in Hindi and Policy Commission Atal Tinkering Lab In School These 9 schools of the city ,will meet the dreams of PM Modi these are the important projects. With the help of the Policy Commission, nine schools of the city will be prepared in the Atal Tinkering Lab,will meet the dreams of PM Modi,these are the important projects,With the help of the Policy Commission, nine schools of the city will be prepared in the Atal Tinkering Lab,Jabalpur,

modi news today in hind and Atal Tinkering Lab In School by niti aayog

जबलपुर। प्रधानमंत्री के ‘एक रचनात्मक भारत, एक अभिनव भारतÓ सपने को साकार करने के लिए देशभर में अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) की स्थापना की जा रही है। भावी अन्वेषक तैयार करने की दिशा में यह काम किया जा रहा है। खुशखबर यह है कि हाल ही में नीति आयोग ने देशभर के चुनिंदा स्कूलों की लिस्ट जारी की है, जिसमें जबलपुर के पांच स्कूलों का नाम भी शामिल है। इन स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी।
आयोग की चौथी सूची
नीति आयोग ने अटल टिंकरिंग लैब की यह चौथी लिस्ट जारी की है, जिसमें पांच स्कूलों का चयन किया गया है। इससे पहले चार स्कूल और चयनित हो चुके हैं। इस तरह अब शहर में कुल नौ स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब खुलेंगी और स्कूली छात्र-छात्राओं को हाईटेक तरीके से काम करने का मौका मिलेगा। इनोवेटिव आइडिया डवलप करना सिक्स्थ क्लास से लेकर ट्वेल्थ तक के स्टूडेंट्स के लिए अपने अभिनव विचारों को साकार रूप देने में यह लैब मदद करेगी।
अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का होगा प्रयोग
लैब में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों जैसे 3डी प्रिंटर, रोबोटिक्स, संवेदी प्रौद्योगिकी किट, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) जैसे चीजें लैब में मौजूद होंगी। हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर तक इक्विपमेंट होंगे। हाईटेक लैब होगी। डॉ. राजेश कुमार चंदेल ने बताया कि इसका फायदा स्टूडेंट्स को मिलेगा, जिससे वे अपने आइडिया को मूर्त रूप दे पाएंगे। लैब में उनके पास हाईटेक इक्विपमेंट्स मौजूद होंगे।
20 लाख रुपए तक की ग्रांट
डीपीएस प्रिंसिपल अर्पणा चौबे ने बताया कि लास्ट ईयर उन्हें नीति आयोग द्वारा चयनित कर लिया गया था। लैब जनरेट करने के लिए 20 लाख रुपए सरकार द्वारा सेंशन किए जा रहे हैं। अब तक १२ लाख रुपए की ग्रांट मिल चुकी है। अगले चार साल तक दो-दो लाख रुपए की ग्रांट मिलेगी, ताकि लैब में हाईटेक इक्विपमेंट्स लगा सकें। वर्तमान स्थिति सबसे पहले चयनित स्कूल में लैब बनकर लगभग तैयार है। जनवरी में एनॉग्रेशन होगा। बाकी के तीन स्कूलों को फंड का इंतजार है।
इन स्कूलों का चयन
1 लिस्ट- डीपीएस मंडला रोड
2 लिस्ट- एमएलबी स्कूल
3 लिस्ट- रेयान इंटरनेशनल स्कूल , सेंट जेवियर्स शांति नगर
लेस्टेस्ट लिस्ट- सरस्वती शिशु मंदिर गंगानगर गढ़ा, सेंट गेब्रियल स्कूल, ज्ञानगंगा इंटरनेशनल स्कूल, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कटंगी, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल रानी दुर्गावती।
प्रोसेज शुरू हो चुकी है
जेवियर स्कूल की प्रिंसपल मामला बैनर्जी के अनुसार लैब के लिए प्रोसेज शुरू हो चुकी है। कागजी काम खत्म होने की स्थिति में है। जैसे ही फंड सेंग्शन होता है, लैब का काम शुरू हो जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो