script

अभिनेत्री मोनिका बेदी के खिलाफ फर्जी पासपोर्ट मामले की सुनवाई अब 3 अक्टूबर को

locationजबलपुरPublished: Sep 19, 2019 07:28:46 pm

Submitted by:

abhishek dixit

मप्र हाईकोर्ट में नियत कर दी अंतिम सुनवाईराज्य सरकार ने हाईकोर्ट से मांगा समय

जबलपुर. अंडरवल्र्ड डॉन अबु सलेम की महिला मित्र रही अभिनेत्री मोनिका बेदी उर्फ फौजिया उस्मान के खिलाफ फर्जी पासपोर्ट मामले में मप्र हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई नियत कर दी गई। कोर्ट के निर्देशानुसार भोपाल जिला अदालत से मोनिका के मामले के रिकार्ड गुरुवार को पेश किए गए। इनके अवलोकन के लिए राज्य सरकार की ओर से समय मांगा गया। आग्रह स्वीकार कर जस्टिस वीपीएस चौहान की सिंगल बेंच ने मामले की सुनवाई 3 अक्टूबर को नियत कर दी।

यह अपील सरकार ने भोपाल की निचली अदालत से मोनिका को बरी किए जाने के खिलाफ दायर की है। प्रकरण के अनुसार फर्जी पासपोर्ट काण्ड को लेकर भोपाल के कोहेफिजा थाने में मोनिका बेदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। मोनिका पर आरोप था कि उसने खुद को अबु सलेम की पत्नी बताते हुए फौजिया उस्मान के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया । 2006 में भोपाल की निचली अदालत ने मोनिका बेदी को बरी कर दिया। सेशन कोर्ट से भी सरकार की अपील 16 जुलाई 2007 को खारिज हो गई। इसके खिलाफ राज्य सरकार ने यह पुनरीक्षण याचिका दायर की । मप्र हाईकोर्ट ने भी स्वत: संज्ञान लेकर एक पुनरीक्षण याचिका दायर की। 2019 के आरंभ में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जल्द विचारण के निर्देश दिए। गुरुवार को सरकार की ओर से यह बताया गया कि 3 सितंबर के आदेश के पालन में निचली अदालत से वांछित रिकार्ड नहीं आ सके। इस पर कोर्ट ने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी।

ट्रेंडिंग वीडियो