scriptweather forecast : उड़ गए मानसूनी बादल, पारा फिर पहुंचा 30 डिग्री के पार | Monsoon clouds disappears, mercury again reached 30 degrees | Patrika News

weather forecast : उड़ गए मानसूनी बादल, पारा फिर पहुंचा 30 डिग्री के पार

locationजबलपुरPublished: Aug 10, 2019 09:46:24 pm

Submitted by:

tarunendra chauhan

दो दिन की बारिश से शहर की सडक़ें हो गई थीं लबालबघरों में घुस गया था बारिश का पानीनर्मदा व अन्य सहायक नदियों का बढ़ गया था जल स्तरअब आसमान साफ होते ही गर्मी और उमस ने किया परेशानएक दो दिन में तेज बारिश के आसार

weather update,barish,Weather forecast,weather alert,Mercury reached,jablalpur,barish photo,weather forecast in mp,weather forecast today madhya pradesh,weather forecast mp,Weather alert heavy rains,latest weather forecast,latest weather update in jabalpur,latest weather update,Weather update of MP,weather update in mp,weather forecast for upcoming days,

weather update,barish,Weather forecast,weather alert,Mercury reached,jablalpur,barish photo,weather forecast in mp,weather forecast today madhya pradesh,weather forecast mp,Weather alert heavy rains,latest weather forecast,latest weather update in jabalpur,latest weather update,Weather update of MP,weather update in mp,weather forecast for upcoming days,

जबलपुर. सप्ताह की शुरुआत में शहर में तेज बारिश कराने वाले मानसूनी बादलों Monsoon clouds के शिफ्ट होने के बाद शुक्रवार को मौसम weather का मिजाज पूरी तरह बदल गया। कई दिनों तक डेरा डाले रहे काले बादल cloud सुबह से ही छंटने लगे। दोपहर 12 बजे तक आसमान साफ हो गया और धूप खिल गई। शाम 4 बजे के करीब शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी Drizzling हुई। लेकिन राहत की उम्म्मीद लगाते ही वर्षा थम गई। दो मिनट की बारिश rainfall के बाद शाम को तेजी से उमस बढ़ी। चिपचिपी गर्मी परेशान करने लगी। मौसम Weather के बर्ताव से रात तक लोग बेचैन रहे। चंद मिनट की बारिश ने पिछले दिनों हुई बारिश के बाद गर्मी heat से मिली राहत छीन ली। पारा Mercury फिर उछलकर सामान्य से ऊपर चला गया।

बारिश बंद होने और उमस बढऩे से पारे की चाल फिर पलट गई। सामान्य से नीचे चल रहा तापमान Temperature शनिवार को उछलकर अधिक हो गया। अधारताल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया। आद्र्रता सुबह के समय 84 प्रतिशत और शाम को 72 प्रतिशत दर्ज की गई। दोपहर को गर्मी बढऩे के कारण बनें लोकल सिस्टम के कारण कुछ हिस्सों में पानी गिरा। इसकी मात्रा इतनी कम थी कि मौसम विभाग के उपकरण भी रेकॉर्ड नहीं कर सकें।

दोपहर तक हवा से राहत
मौसम विभाग ने शनिवार को औसतन चार किमी प्रति घंटे की गति से दक्षिण-पश्चिमी हवा रेकॉर्ड की। सुबह के वक्त तेज हवा चलने से गर्मी का अहसास नहीं हुआ। बादलों की लुका-छिपी के बीच पड़ रही सूर्य की किरणें भी ज्यादा नहीं चुभी। दोपहर तक मौसम ने ज्यादा बेचैन नहीं किया। दोपहर को बारिश बाद उमस बढऩे और हवा की गति धीमी पडऩे से गर्मी बढ़ गई। मौसम विभाग में वैज्ञानिक सहायक आरके दत्ता के अनुसार रविवार को संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछार पडऩे की संभावना है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो