scriptचार साल में हुए 54 हजार से अधिक नए विद्युत मीटर कनेक्शन | More than 54 thousand new power meter connections made in four years | Patrika News
जबलपुर

चार साल में हुए 54 हजार से अधिक नए विद्युत मीटर कनेक्शन

घरेलू उपभोक्ताओं के ग्राफ में आया उछाल, सर्वाधिक कनेक्शन 2017 में

जबलपुरNov 14, 2019 / 07:20 pm

virendra rajak

electricity.jpg

electricity.jpg

जबलपुर. शहर का विकास तेजी से हो रहा है। नए मकान, कॉलोनियां, ड्यूप्लेक्स और अपार्टमेंट तेजी से बन रहे हैं। यही कारण है कि पिछले चार वर्ष में केवल शहर में ही 54 हजार से अधिक नए विद्युत कनेक्शन लिए गए। लगातार बढ़ रहे इस आंकड़े ने विद्युत कम्पनी के राजस्व में जहां बढ़ोत्तरी की है, वहीं उपभोक्ताओं को भी आवेदन के साथ ही कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हंै। आंकड़ों की मानें तो वर्ष 2016 से 2019 के बीच कुल 54 हजार 287 नए कनेक्शन जारी किए गए।
शहर में कुल घरेलू विद्युत कनेक्शन
वर्ष- कुल कनेक्शन
2016- 279082
2017- 302728
2018- 316534
2019- 333369
(सभी आंकड़े एक मार्च से 31 अप्रेल तक)
सर्वाधिक कनेक्शन 2017 में
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सिटी सर्किल से मिली जानकारी के अनुसार शहर में वर्ष 2016 में 279082 घरेलू उपभोक्ता थे। अप्रेल 2017 में इसमें 23 हजार 646 नए कनेक्शन कम्पनी ने जारी किए। ये भी घरेलू कनेक्शन थे। हालांकि 2018 में 13 हजार 806 नए कनेक्शन जारी किए गए। वर्ष 2019 में यह आंकड़ा फिर बढ़ा और इस वर्ष अब तक 16 हजार 835 कनेक्शन जारी किए गए।
यह है प्रक्रिया
-नए मीटर के लिए सम्बंधित सम्भाग में आवेदन।
-आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज।
-ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा।
-कनेक्शन के बाद शुल्क।
एलटी के कनेक्शनों में भी वृद्धि
कम्पनी के अधिकारियों की माने तो पिछले चार साल में हाई वोल्टेज के नए कनेक्शनों में भी वृद्धि हुई है। जो यह दर्शाता है कि चार साल में शहर में नए उद्योग धंधों ने भी अपनी जगह बनाई है। हालांकि इनका आंकड़ा घरेलू कनेक्शनों की अपेक्षा महज पांच से दस प्रतिशत है। आने वाले दिनों में यह आंकड़ा बढ़ सकता है।
इन इलाकों में बढ़े कनेक्शन- बिलहरी, विजय नगर, तिलहरी, माढ़ोताल, अधारताल, महाराजपुर, तिलवारा, धनवंतरि नगर।
इस सम्भाग में सर्वाधिक कनेक्शन– दक्षिण सम्भाग, उत्तर सम्भाग, विजय नगर सम्भाग।
यहां सर्वाधिक कनेक्शन– अपार्टमेंट, ड्यूप्लेक्स, नए निर्माण वाले मकान, कॉलोनी।
ग्रामीण में 30 प्रतिशत वृद्धि
जिस अनुपात में शहर में नए कनेक्शनों में बढ़ोत्तरी हुई है उसके अनुपात में ग्रामीण इलाकों में नए कनेक्शनों के मामलों में तीस प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले चार साल में यह आंकड़ा इसी दर से बढ़ा है।
वर्जन
विद्युत कनेक्शन का आवेदन आते ही तत्काल विद्युत कनेक्शन दिया जाता है। पिछले चार साल में सिटी सर्किल में 50 हजार से अधिक विद्युत कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
-प्रकाश दुबे, चीफ इंजीनियर, जबलपुर सम्भाग, मप्रपूक्षेविविकंलि
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो