जबलपुर

मध्यप्रदेश में यहां है सबसे खूबसूरत नैचुरल पिकनिक स्पॉट, दूर-दूर से आते हैं टूरिस्ट

मध्यप्रदेश में यहां है सबसे खूबसूरत नैचुरल पिकनिक स्पॉट, दूर-दूर से आते हैं टूरिस्ट

जबलपुरFeb 05, 2020 / 02:21 pm

abhishek dixit

beautiful picnic spot in jabalpur

जबलपुर. जाती हुई सर्दी के दौरान दोपहर की धूप खूब पसंद की जा रही है। साफ आसमान में दोपहर की धूप कुछ तेज हो रही है। लोग जैकेट-स्वेटर दूर रखकर धूप एंज्वॉय कर रहे हैं। धूप से सर्दी दूर होने के अलावा धूप में बैठने पर हड्डियों की मजबूती के लिए बॉडी को विटामिन डी भी मिलता है। बदलते हुए सीजन में गार्डन और कॉलेज कैम्पस यूथ धूप के बीच एंज्वॉय कर रहे हैं।

सिटी के नेचुरल स्पॉट पर लोग धूप सेकते हुए नजर आ रहे हैं। धूप के दौरान फैशन भी बदला हुआ नजर आ रहा है। जबकि, ज्यादातर लोग नर्मदा तटों पर धूप के साथ नेचर की खूबसूरती में सुखद अहसास कर रहे हैं। दिन में घर से निकलने वाले लोगों के ड्रेस में चेंज नजर आ रहा है। जबकि, कुछ ही दिन पहले अत्यधिक सर्दी के दौरान लोग अधिक से अधिक गर्म कपड़े पहन रहे थे।

IMAGE CREDIT: patrika
नेचुरल स्पॉट
– डुमना नेचर रिजर्व
– भंवरताल पार्क
– टैगोर उद्यान
– ग्वारीघाट
– धुआंधार, भेड़ाघाट
– गुलौआ तालाब
– शैलपर्ण उद्यान

Home / Jabalpur / मध्यप्रदेश में यहां है सबसे खूबसूरत नैचुरल पिकनिक स्पॉट, दूर-दूर से आते हैं टूरिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.