scriptपेट्रोल पम्प पर पड़ने वाली थी डकैती, खतरनाक हथियारों समेत डकैत गिरफ्तार – देखें वीडियो | most dangerous dacoit in madhya pradesh | Patrika News

पेट्रोल पम्प पर पड़ने वाली थी डकैती, खतरनाक हथियारों समेत डकैत गिरफ्तार – देखें वीडियो

locationजबलपुरPublished: Mar 28, 2019 03:24:48 pm

Submitted by:

Lalit kostha

पेट्रोल पम्प पर पड़ने वाली थी डकैती, खतरनाक हथियारों समेत डकैत गिरफ्तार – देखें वीडियो

most dangerous dacoit in madhya pradesh

most dangerous dacoit in madhya pradesh

जबलपुर. पुलिस अधीक्षक जबलपुर निमिष अग्रवाल द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को दृष्टिगत रखते हुये थाना प्रभारियो को अवैध हथिय़ार एवं मादक पदार्थ की तस्करी मे लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। थाना बेलबाग पुलिस एवं क्राईम ब्रान्च की टीम के द्वारा कंजड मोहल्ला पानी की टंकी के पास बेलबाग से ब्यौहारबाग पेट्रोल पंप मे डकैती की योजना बनाते 04 आरोपियों को देशी 03 पिस्टल. एवं 02 कट्टा एवं 05 कारतूस डकैती मे उपयोगी आवश्यक सामान के साथ पकडा गया है । 1 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर लोडेड कट्टा फेंक कर भागने में सफल हो गया है, जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।

news facts-

व्योहारबाग पेट्रोल पंप मे डकैती डालने की योजना बनाते
शातिर बदमाश 04 गिरफ्तार , 1 आरोपी फरार, कब्जे से देशी 3 देशी पिस्टल,
02 कट्टा, 5 कारतूस,
थाना -बेलबाग अपराध क्रमांक – 183/19 धारा 399,400,402 भा.द.वि. 25, 27 आर्म्स एक्ट
जप्त मशरुका – देशी 3 देशी पिस्टल, 02 कट्टा, 5 कारतूस, एवं एक काले रंग का बैग जिसके अंदर 02 पानी का बाटल ,02 टार्च ,05 नग गमछे तथा एक नमकीन का पैकिट एवं प्लास्टिक के डिस्पोजल ग्लास 10 नग तथा 04 नग देशी मदिरा मसाला के पाव
गिरफ्तार आरोपी —
1- दीपक रजक पिता ओमप्रकाश उम्र 20 साल निवासी लालमाटी गोपाल होटल सिंधीधर्मशाला के पीछे थाना घमापुर (एक देशी कट्टा 01 नग जिंदा कारतूस)
2- पीयूष कठेरिया पिता रविकेश कठेरिया उम्र 21 साल निवासी टूथ लाईन जीसीएफ क्वार्टर सतपुला थाना घमापुर (एक देशी पिस्टल ,एक कारतूस )
3- मृदुल अर्खेल उर्फ छोटू पिता रमेश अर्खेल (डुमार) उम्र 24 साल निवासी छोटा सांईमंदिर बेलबाग टोरिया बेलबाग (एक देशी पिस्टल ,एक कारतूस)
4- अभिषेक हाटे पिता रामकिशन हाटे (डुमार) उम्र 28 साल निवासी बेलबाग पुलिस थाना क्वार्टर के पीछे बेलबाग (एक देशी पिस्टल ,एक कारतूस)
फरार आरोपी – राहुल उर्फ दद्दू वंशकार निवासी बसोर मोहल्ला थाना बेलबाग

दिनांक 28/03/19 को क्राईम ब्रांच की टीम एवं उनि धर्मेन्द्र धुर्वे थाना बेलबाग को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कंजड मोहल्ला पानी की टंकी के पास थाना बेलबाग मे 5-6 बदमाश लडके बैठे है जो हथियार से लैस हैं व्योहारबाग पैट्रोलपंप में डकैती डालने की योजना बना रहे है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया ,वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे उप निरीक्षक धर्मेन्द्र धुर्वे के हमराह थाना स्टाफ एवं क्राईम ब्रान्च की टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कंजड मोहल्ला में पानी की टंकी के पास दबिश दी गयी, 5 बदमाश अंधेरे मे छिपकर व्योहारबाग पैट्रोलपंप में डैकेती डालने की योजना बनाते हुये आपस में बातचीत करते हुये मिले

जो पुलिस को देखकर भागने लगे घेराबंदी कर 04 बदमाश (1) दीपक रजक पिता ओमप्रकाश रजक उम्र 20 साल निवासी लालमाटी गोपाल होटल सिंधी धर्मशाला के पीछे थाना घमापुर, को एक देशी कट्टा, एक कारतूस, (2)-पीयूष कठेरिया पिता रविकेश कठेरिया उम्र 21 साल निवासी राममंदिर के सामने ट्यूट लाईन जीसीएफ क्वार्टर सतपुला थाना घमापुर को एक देशी पिस्टल ,एक कारतूस ,(3)-छोटू उर्फ मृदुल अर्खेल पिता रमेश अर्खेल (डुमार) उम्र 24 साल निवासी छोटा सांईमंदिर बेलबाग टोरिया थाना बेलबाग को एक देशी पिस्टल ,एक कारतूस तथा एक काले रंग का बैग जिसके अंदर 02 पानी का बाटल ,02 टार्च ,05 गमछे काले एवं लाल रंग के तथा नमकीन का पैकिट एवं प्लास्टिक के डिस्पोजल ग्लास तथा 04 देशी मदिरा मसाला के पाव, (4) -अभिषेक हाटे पिता रामकिशन हाटे (डुमार) उम्र 28 साल निवासी बेलबाग पुलिस थाना क्वार्टर के पीछे थाना बेलबाग को एक देशी पिस्टल ,एक जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथ पकडा गया, एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके पर ही एक कट्टा जिसमें एक कारतूस लोड था फेंक कर भागने मे सफल हो गया, पूछताछ पर पकडे गये आरोपियो ने भागने वाले का नाम राहुल उर्फ दद्दू वंशकार निवासी बसोर मोहल्ला बेलबाग बताया, जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो