जबलपुरPublished: Aug 04, 2021 01:20:56 pm
Lalit kostha
बाइक्स के सबसे महंगे नंबर, मुंह मांगी कीमत दे रहे लोग
वीरेंद्र रजक@जबलपुर। चार पहिया वाहनों में वीआईपी नम्बर की डिमांड थी, लेकिन अब यह क्रेज दोपहिया वाहनों में भी आ रहा है। दोपहिया वाहनों में वीआईपी के साथ पसंद के नम्बर लेने के लिए लोग पांच हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक का शुल्क परिवहन विभाग को चुका रहे हैं। जून में एक स्कूटर खरीदने वाले ने 20 हजार रुपए में वीआईपी नम्बर लिया है।