जबलपुरPublished: Dec 04, 2021 01:11:16 pm
Lalit kostha
घमापुर थाना क्षेत्र का मामला
बेटी को बिलखता छोड़ फंदे पर लटकी मां, मौत
जबलपुर। तीन साल की बेटी को बिलखता छोड़ एक नवविवाहिता ने शुक्रवार को फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। जीसीएफ में कार्यरत महिला का पति घर पहुंचकर पत्नी को आवाज लगाई, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। इस बीच बेटी ने पापा कहकर पुकारा। जीसीएफ कर्मी ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोला। वह अंदर गया तो पत्नी फंदे पर लटकी थी। बेटी जमीन पर बिलख रही थी। सूचना पर घमापुर पुलिस मौके पर पहुंची। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घमापुर पुलिस ने बताया कि जीसीएफ में कार्यरत सोबरन शर्मा का विवाह वर्ष 2017 में प्रीति शर्मा से हुआ था। उनकी तीन साल की एक बेटी है। वे घमापुर थाना क्षेत्र के परेल लाइन स्थित क्वार्टर क्रमांक 361/8 में रहते थे। सोबरन शुक्रवार को ड्यूटी से शाम सवा पांच बजे घर पहुंचे। कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन प्रीति ने कोई जवाब नहीं दिया। सोबरन ने अपने परिजन और प्रीति के मायके वालों को भी घटना की जानकारी दी।