scriptMp assembly election 2023: Internal strife is going on in BJP in 3 seats | 3 सीटों के लिए भाजपा में अंदरूनी कलह, बैनर में फोटो नहीं होने से खुला बड़ा राज... | Patrika News

3 सीटों के लिए भाजपा में अंदरूनी कलह, बैनर में फोटो नहीं होने से खुला बड़ा राज...

locationजबलपुरPublished: Oct 12, 2023 09:08:31 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

Mp assembly election 2023: विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 6 सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और कांग्रेस ने विधानसभा में मौजूदा विधायकों को टिकट देने के साथ एक विधानसभा में सिंगल नाम तय कर लिया है लेकिन इनमें से कुछ सीटों पर भाजपा तो कुछ पर कांग्रेस को खेमेबंदी चरम पर है। उम्मीदवार के साथ ही जो दावेदार है वे असंतोष का समाना करना पड़ रहे हैं।

capture_2.png
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023

जहां टिकट घोषित हो चुकी है वहां के अलावा जहां टिकट घोषित नहीं हुई वहां भी अंदरुनी कलह अब चर्चा में आ गई है। ऐसे में चुनाव में सभी उम्मीदवारों के लिए अपनों को साधना एक बड़ी चुनौती होगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.