scriptMP Board के 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम 15 मई को, यहां सबसे पहले देख सकेंगे रिजल्ट | mp board 10th result 2019 date and time | Patrika News

MP Board के 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम 15 मई को, यहां सबसे पहले देख सकेंगे रिजल्ट

locationजबलपुरPublished: May 14, 2019 06:30:51 pm

Submitted by:

abhishek dixit

MP Board के 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम आज, यहां सबसे पहले देख सकेंगे रिजल्ट

mp board result

mp board result

जबलपुर. माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबंधित स्कूलों के 52 हजार छात्रों के भविष्य का फैसला आज होने जा रहा है। बुधवार की सुबह 11 बजे माशिमं द्वारा परिणाम घोषित किए जाएंगे। जिले से दसवीं कक्षा में करीब 31 हजार छात्रों ने परीक्षा दी है जबकि बारहवीं में करीब 21 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। मध्य प्रदेश बोर्ड के परीक्षा परिणाम results.patrika.com पर देखे जा सकते हैं।

तीसरी बार एक साथ परिणाम
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा पिछले दो सालों से 10वीं के साथ 12वीं के परीक्षा परिणाम एक साथ जारी करता आ रहा है। इस बार यह तीसरा मौका है जब 2019 में भी दोनों कक्षाओं के साथ-साथ परीक्षा परिणाम जारी किए जा रहे हैं।

10वीं में गत वर्ष लड़कियां रहीं आंगे
जिले का 10 वीं का परीक्षा परिणाम 65.62फीसदी रहा है। परीक्षा में 23 हजार 412 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 15 हजार 107 छात्रों ने सफलता अर्जित की। इस बार भी परिणामों में लडकियों ने बाजी मारी। 71.66 फीसदी छात्राएं जहां सफल रहीं जबकि छात्रों का प्रतिशत 59.66 रहा।

Read Also : Exam Guide : कॉम्पिटेटिव और एंट्रेंस एग्जाम की कर रहे प्रिपरेशन तो जरूर पढ़े ये खबर

12वीं में भी लड़कियों ने मारी बाजी
12वीं का परिणाम 74.38 फीसदी रहा। परीक्षा में 17 हजार 452 छात्र बैठे। 12 हजार 894 छात्र सफल रहे। लड़कियों का प्रतिशत जहां 79.54 रहा तो वहीं लड़कों का प्रतिशत 658.80 रहा है। संभाग से 40 छात्रों ने पाई सफलतादसवीं कक्षा की टॉप टेन की सूची में जबलपुर संभाग से 40 छात्रों ने स्थान बनाया।

इस बार बेहतर परिणाम की उम्मीद
परिणाम को लेकर जिले के अफसरों की साख भी दांव पर लगी है। यदि जिले का परीक्षा परिणाम आशा से बेहतर आता है तो जिले को शाबाशी मिलेगी। क्योंकि पिछले वर्ष जारी हुआ परीक्षा परिणाम में बारहवीं कक्षा की मेरिट सूची से जिले का सूपड़ा साफ हो गया था। जबकि दसवीं कक्षा में पांच छात्रों ने नाम दर्ज कराकर जिले की लाज रखी। इस बार परीक्षा परिणाम जिले का भी भविष्य तय करेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो