scriptदिव्यांगों ने किया ऐसा कमाल, MP को बना दिया ओवरआल चॅम्पियन- देखें वीडियो | MP champion from divyang players | Patrika News

दिव्यांगों ने किया ऐसा कमाल, MP को बना दिया ओवरआल चॅम्पियन- देखें वीडियो

locationजबलपुरPublished: Feb 06, 2018 11:24:54 am

Submitted by:

Lalit kostha

दिव्यांग जानकी ने सीनियर ने वर्ग में जीता गोल्ड, रानू सिल्वर,निशा और निक्की को ब्रॉन्ज़ मेडल

MP champion from divyang players

MP champion from divyang players

जबलपुर। अन्तर्राष्टीय स्तर पर अपना लोहा मनवाने वाली सिहोरा के ग्राम कुर्रो की दिव्यांग जानकी गौड़ ने राष्टीय स्तर पर अपना परचम लहराया है। लखनऊ में आयोजित छटवीं राष्टीय दृष्टिबाधित बालिका एव मूक बधिर जूडो प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। तीन और दिव्यांगों ने जूनियर वर्ग में सिल्वर, ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर मध्य प्रदेश को ओवरऑल चैम्पियन का खिताब दिलाया। मंगलवार सुबह विजेता खिलाड़ियों के लखनऊ से लौटने पर लोगों ने स्टेशन पर भव्य स्वागत किया।

READ MORE- दुल्हन ने की ऐसी धमाकेदार एंट्री, यूट्यूब पर मिले लाखों व्यूज

लखनऊ के केडी बाबू सिंह स्टेडियम में एक से पांच फ़रवरी तक आयोजित छटवीं बालिका मूक बधिर जूडो प्रतियोगिता में 43 सदस्यीय टीम जानकी ने नेतृत्व में सीनियर, जूनियर वर्ग में शामिल हुई। जानकी ने सीनियर वर्ग में गोल्ड, जूनियर वर्ग में रानू प्रधान सिल्वर और निक्की, निशा ने ब्रॉन्ज़ मेडल, सब जूनियर वर्ग में अजय यादव, राधव यादव ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर अपना परचम लहराया।

READ MORE- प्रेमिका का सुहाग बचाने प्रेमी ने दे दी अपनी जान

एक अतर्राष्टीय,चार नेशनल मेडल-
दिव्यांग जानकी ने उज्बेकिस्तान में आयोजित अंतर्राष्टीय चैम्पियन में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था। इसके अलावा राष्टीय स्तर पर दो गोल्ड मेडल और दो सिल्वर मेडल जीतकर सिहोरा और अपने गांव कुर्र का नाम रोशन किया।
ढोल की थाप पर खुशी में थिरके साथी-
विजेता खिलाड़ी कोच मुकेश, आशीष, सरोज के साथ लखनऊ एक्सप्रेस से सिहोरा पहूंचे। स्टेशन पर गांव के लोगों और तरूण संस्कार संस्था के सदस्यों ने खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया। बघ्घी पर विजयी खिलाड़ियों को बैठाकर विजयी जूलूस निकाला। बस स्टैंड में दिव्यांग खिलाड़ियों ने ढोल की थाप पर जीत का जश्न मनाया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो