scriptमशाल लेकर निकले सड़कों पर हजारों युवा, हुआ कुछ ऐसा की थम गया शहर-देखें वीडियो | mp congress big statement at vidhan sabha election | Patrika News

मशाल लेकर निकले सड़कों पर हजारों युवा, हुआ कुछ ऐसा की थम गया शहर-देखें वीडियो

locationजबलपुरPublished: Jun 14, 2018 11:50:42 am

Submitted by:

Lalit kostha

मशाल लेकर निकले सड़कों पर हजारों युवा, हुआ कुछ ऐसा की थम गया शहर
 

mp congress big statement at vidhan sabha election

mp congress big statement at vidhan sabha election

जबलपुर। प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के साथ ही बिजली बिल करंट मार रहे हैं। सरकार युवाओं की समस्या को दूर करने के बजाय झूठे वायदे कर रही है। सरकारी अस्पताालों में इलाज नहीं मिल रहा है। युवक कांग्रेस ने मालवीय चौक से निकाले गए मशाल जुलूस में ये आरोप लगाए। हजारों युवाओं के मशाल जुलूस को देखने के साथ ही गुजरने वालों के कारण मुख्य शहर के आधे से ज्यादा रास्ते घंटे भर के लिए थम गए। जाम की स्थिति बनी, लेकिन पुलिस प्रशासन बेबस नजर आया।

about news- ‘महंगाई-अपराध बढ़ रहे, युवा भी बेरोजगार’, युवा कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी, प्रदेश प्रभारी भैया राजा पवार, युवक कांग्रेस जबलपुर लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष शशांक दुबे के साथ युवक कांग्रेसी हाथों में मशाल लेकर निकले। सभी प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। जुलूस मालवीय चौक, सुपर मार्केट, लार्डगंज चौक, बड़ा फुहारा होते हुए कमानिया गेट पर पहुंचा। इस दौरान मप्र कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष लखन घनघोरिया, रत्नेश अवस्थी, अभिषेक यादव, पंकज पांडे, अयोध्या तिवारी, राजेश यादव, समर्थ अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

जुलाई में दिग्गजों को घेरेंंगे-
इससे पूर्व युवक कांग्रेसियों ने पत्रकारों से चर्चा में कहा, सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ एक से 10 जुलाई तक प्रदेशव्यापी विरोध होगा। इसके तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर समेत वरिष्ठ नेताओं का घेराव होगा। शहर कांग्रेस कमेटी ने उत्तर-मध्य विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते अपराध के खिलाफ बड़ा फुहारा में प्रदर्शन कर कोतवाली थाने का घेराव किया। इस दौरान सतीश तिवारी, गुड्डू चौबे, बाबू विश्वमोहन आदि मौजूद रहे।

संस्कारधानी की परंपरा को कांग्रेस ने तोड़ा
कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को काले झंडे दिखाने व विरोध प्रदर्शन के प्रयास की भाजपा नगर संगठन ने निंदा की है। पार्टी के नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने संस्कारधानी की परंपरा को तोड़ा है। किसी भी राजनीतिक दल के अध्यक्ष या प्रमुख के आगमन पर इसके पूर्व कभी इस तरह की ओछी राजनीति नहीं हुई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो