script

MP election 2018: यहां 17 लाख 63 हजार मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला

locationजबलपुरPublished: Sep 27, 2018 09:49:03 pm

Submitted by:

Premshankar Tiwari

जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र की पुनरीक्षित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

MP election 2018: voters latest information

MP election 2018: voters latest information

जबलपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुरूप जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र की पुनरीक्षित मतदाता सूची का गुरुवार को अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। पुनरीक्षित मतदाता सूची के मुताबिक जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 63 हजार 520 मतदाता हो गई है। इनमें 8 लाख 49 हजार 848 महिला मतदाता शामिल हैं ।

कलेक्टर ने ली बैठक
पुनरीक्षित मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में विस्तृत जानकारी देने आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर छवि भारद्वाज की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की कलेक्टर कार्यालय में बैठक बुलाई गई। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची के सेट प्रदान किये गये तथा मतदाता सूची की साफ्ट कॉपी भी उपलब्ध कराई गई।

44 हजार नए मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर छवि भारद्वाज ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को बताया कि दावे आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम रूप से तैयार मतदाता सूची में 44 हजार 223 नये मतदाताओं के नाम जोड़े गये हैं । जबकि 41 हजार 758 मतदाताओं के नाम सूची से हटाये गये हैं। उन्होंने बताया कि दावे-आपत्तियाँ प्राप्त करने के लिए तय समय-सीमा के भीतर प्रारूप मतदाता सूची में संशोधन के 33 हजार 157 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 32 हजार 274 आवेदनों को स्वीकार किया गया तथा संशोधन की कार्यवाही की गई। कलेक्टर ने बताया कि पुनरीक्षित मतदाता सूची में 18 से 19 वर्ष की आयु के 42 हजार 761 मतदाता शामिल हैं, जो कुल मतताओं का 2.42 फीसदी है। इसी तरह 20 से 29 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 4 लाख 45 हजार 996 है । यह कुल मतदाताओं का 25.29 प्रतिशत है।

महिलाओं का अनुपात बढ़ा
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जिले में प्रति हजार पुरूष मतदाताओं के अनुपात में महिला मतदाताओं की संख्या 930.22 है । उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के तहत डोर टू डोर सर्वे में महिला मतदाता के नामों को शामिल करने के विशेष निर्देश बीएलओ को दिये गये थे। इसके फलस्वरूप पुरूष मतदाताओं के अनुपात में महिला मतदाताओं की संख्या में पूर्व की अपेक्षा सुधार आया है।

तीन मतदान केन्द्रों में सशोधन
बैठक में मतदान केन्द्रों के बारे में भी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर बताया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा राजनैतिक दलों से प्राप्त सुझावों के बाद मतदान केन्द्रों में संशोधन के भेजे गये प्रस्तावों में से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तीन मतदान केन्द्रों में संशोधन के प्रस्ताव को मान्य किया गया है।

यहां देख सकते हैं सूची
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमरूशिवाय अरजरिया ने बताया कि पुनरीक्षित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जिला निर्वाचन कार्यालय के साथ-साथ जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में तथा सभी मतदान केन्द्रों पर किया गया है । यहां कोई भी व्यक्ति इनका अवलोकन कर सकता है। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में विधानसभावार मतदाताओं की संख्या की जानकारी भी दी गई। बैठक में बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र पाटन के 2 लाख 34 हजार 242, बरगी के 2 लाख 20 हजार 063, जबलपुर पूर्व के 2 लाख 30 हजार 110, जबलपुर उत्तर के 2 लाख 07 हजार 329, जबलपुर केंट के 1 लाख 87 हजार 546, जबलपुर पश्चिम के 2 लाख 32 हजार 351, पनागर के 2 लाख 40 हजार 788 तथा विधानसभा क्षेत्र सिहोरा के 2 लाख 11 हजार 091 मतदाता पुनरीक्षित मतदाता सूची में शामिल हैं ।

ट्रेंडिंग वीडियो