जबलपुरPublished: Oct 18, 2023 07:52:29 am
Ashtha Awasthi
जबलपुर। चुनाव प्रशिक्षण के दौरान एक कर्मचारी की मौत के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय मंगलवार को अलर्ट मोड पर आ गया। स्वास्थ्य खराब होने पर तुरंत इलाज के लिए दोनों प्रशिक्षण केंद्रों पर चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ तैनात किया गया। मंगलवार को भी कुछ कर्मचारियों को उल्टी और दस्त की शिकायत थी। चिकित्सकों ने उन्हें जरूरी दवाएं मुहैया कराईं।
पीएसएम कॉलेज परिसर में प्रशिक्षण के दौरान नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण विभाग के कर्मचारी शालिगराम नागवंशी की सोमवार शाम करीब सवा पांच बजे मौत हो गई थी। इस घटना के बाद प्रशिक्षण प्राप्त करने आए कर्मचारियों में दहशत रही। मंगलवार को इस घटना को लेकर पूरे दिन चर्चा चलती रहीं। ज्ञात हो कि एक पाली में चार घंटे का प्रशिक्षण चलता है। सोमवार को प्रशिक्षण अंतिम चरण में चल रहा था तभी अचानक कर्मचारी गश्त खाकर नीचे गिर गया था।