scriptmp election 2023 Administration alert after employee's death | अब चुनावी ड्यूटी में तुरंत मिलेगा इलाज, कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत के बाद प्रशासन अलर्ट | Patrika News

अब चुनावी ड्यूटी में तुरंत मिलेगा इलाज, कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत के बाद प्रशासन अलर्ट

locationजबलपुरPublished: Oct 18, 2023 07:52:29 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

जबलपुर। चुनाव प्रशिक्षण के दौरान एक कर्मचारी की मौत के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय मंगलवार को अलर्ट मोड पर आ गया। स्वास्थ्य खराब होने पर तुरंत इलाज के लिए दोनों प्रशिक्षण केंद्रों पर चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ तैनात किया गया। मंगलवार को भी कुछ कर्मचारियों को उल्टी और दस्त की शिकायत थी। चिकित्सकों ने उन्हें जरूरी दवाएं मुहैया कराईं।

new_project.jpg
mp election 2023

पीएसएम कॉलेज परिसर में प्रशिक्षण के दौरान नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण विभाग के कर्मचारी शालिगराम नागवंशी की सोमवार शाम करीब सवा पांच बजे मौत हो गई थी। इस घटना के बाद प्रशिक्षण प्राप्त करने आए कर्मचारियों में दहशत रही। मंगलवार को इस घटना को लेकर पूरे दिन चर्चा चलती रहीं। ज्ञात हो कि एक पाली में चार घंटे का प्रशिक्षण चलता है। सोमवार को प्रशिक्षण अंतिम चरण में चल रहा था तभी अचानक कर्मचारी गश्त खाकर नीचे गिर गया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.