जबलपुरPublished: Nov 04, 2023 12:26:02 pm
Sanjana Kumar
महाकौशल में 38 में से 26 सीटों के चेहरे तय, पार्टी अब जोखिम लेने को नहीं तैयार, कटनी, नरसिंहपुर में एक-एक सीट बचीं, सरकार को आइना दिखाने वाले अजय फिर पाटन से लड़ेंगे...
भाजपा ने हारी सीटों पर बड़े फेरबदल के बाद अब जीती सीटों पर मौजूदा विधायकों पर ही भरोसा जताया है। जबलपुर से कटनी तक बहोरीबंद और सिहोरा को छोडकऱ पांच विधायकों को 2023 विधानसभा सीट की टिकट थमा दी है। अब जबलपुर में दो और कटनी-नरसिंहपुर की एक-एक सीट पर ही सस्पेंस बचा है। वहीं, महाकोशल की 38 सीटों में से 26 पर चेहरे घोषित कर दिए गए हैं। 12 सीटें अभी प्रतीक्षा सूची में हैं।