जबलपुरPublished: Nov 04, 2023 01:59:52 pm
Sanjana Kumar
तीन दशक बाद चुनाव में सबसे कम उम्मीदवार, आठ विधानसभा में 83 प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य, कम उम्मीदवार होने से कड़ा होगा मुकाबला...
जिले की आठ विधानसभा चुनाव में तीन दशक बाद इस बार सबसे कम उम्मीदवार मैदान में हैं। जिले की आठ विधानसभा से कुल 83 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। ऐसे में जहां कई सीटों पर वोटकटवा की अनुपस्थिति से प्रमुख प्रतिद्वंदियों को राहत है। वहीं सीधी प्रतिस्पर्धा से मुकाबला रोचक होने के आसार हैं। चुनाव विश्लेषकों के अनुसार वोटकटवा पिछले कई चुनावों में परिणाम पलटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। वर्ष 2018 में जब कुल 114 उम्मीदवार आठ विधानसभा से चुनाव मैदान में थे तब दो विधानसभाओं में निर्दलीयों ने उलटफेर भी किया था।