जबलपुरPublished: Nov 02, 2023 12:56:24 pm
Sanjana Kumar
युवा मतदाताओं ने बताईं प्राथमिकताएं...
हम पहली बार मतदान करेंगे, इसको लेकर बहुत उत्साह है। अभी तक तो हम केवल अपने घर के बड़ों को वोट डालते देखते थे, यह पहला मौका होगा जब हम खुद सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। हम चाहते हैं कि सरकार ऐसी बने जो युवाओं के हितों की चर्चा करे। सस्ती शिक्षा पर फोकस हो, नौकरियों पर ध्यान दे और स्टार्टअप के लिए उचित व सरल मंच उपलब्ध कराए। पलायन कर रहे युवाओं को रोकने के लिए भी सशक्त कदम उठाने वाला नेता चुनना है। इसलिए हम मतदान जरूर करेंगे। ताकि एक अच्छी व मजबूत स्थाई सरकार का निर्माण हो। ये बात बुधवार को पत्रिका लोकतंत्र का उत्सव के अंतर्गत ज्ञान गंगा कॉलेज में युवा मतदाताओं से चर्चा के दौरान स्टूडेंट्स ने कहीं।