scriptmp election news : ये प्रत्याशी आज भरेंगे अपना नामांकन, विधानसभा चुनाव में ठोकेंगे ताल | mp election news candidates file nominations today | Patrika News

mp election news : ये प्रत्याशी आज भरेंगे अपना नामांकन, विधानसभा चुनाव में ठोकेंगे ताल

locationजबलपुरPublished: Nov 02, 2018 10:26:56 am

Submitted by:

Lalit kostha

ये प्रत्याशी आज भरेंगे अपना नामांकन, विधानसभा चुनाव में ठोकेंगे ताल

Chhindwara assembly election-2018

Chhindwara assembly election-2018

जबलपुर. विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन फॉर्म मिलने के साथ उसे जमा करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। उम्मीदवारों के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में विशेष इंतजाम किए गए हैं। हर विधानसभा के लिए अलग-अलग कक्ष तय किए गए हैं। संभवत: सपा, बसपा और अन्य निर्दलीय प्रत्याशी आज अपना नामांकन भरने जा सकते हैं।
शुक्रवार को विधानसभा चुनाव की अधिसूचना के जारी होने के साथ ही आठों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कलेक्टर कार्यालय में नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त और जमा करने का सिलसिला प्रारंंभ हो जाएगा। यह प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक पूरी होगी। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक रिटर्निंग और दो सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नाम-निर्देशन पत्र 4 नवंबर रविवार और सात नवंबर दीपावली के सार्वजनिक अवकाश को छोडकऱ 9 नवम्बर तक प्राप्त किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 12 नवम्बर को होगी। नामांकन पत्र 14 नवम्बर तक वापस लिए जा सकेंगे।
10 हजार जमानत राशि- नाम निर्देशन पत्र के साथ दस हजार रुपए जमानत राशि जमा करनी होगी। यदि उम्मीदवार अनु. जाति या अनु. जनजाति वर्ग का है, तो उसे 5 हजार रु. जमानत राशि जमा करनी होगी।
निर्वाचित प्रतिनिधि एजेंट नहीं- मंत्रियों और सांसदों, विधानसभा एवं विधान परिषदों के सदस्यों तथा राज्य का सुरक्षा कवर प्राप्त किसी अन्य व्यक्ति को चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के निर्वाचन अभिकत्र्ता, मतदान अभिकत्र्ता एवं मतगणना अभिकत्र्ता बनाने पर रोक है।
पांच व्यक्तियों का प्रवेश- नामांकन दाखिल करते समय अभ्यर्थी सहित केवल 5 व्यक्ति रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। अभ्यर्थी के काफि ले में शामिल तीन वाहनों को ही रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में प्रवेश की अनुमति होगी।
चार नामांकन भर सकेंगे- एक विधानसभा के लिए किसी अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक एवं अधिकतम 4 नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्र के सभी कालम भरने होंगे।

इन कक्षों से मिलेंगे
पाटन 19
बरगी 03
पूर्व 20
उत्तर 37
केंट 22
पश्चिम 17
पनागर 12
सिहोरा 34

सोशल मीडिया अकाउंट बताना होगा- अभ्यर्थी को नामांकन पत्र के साथ सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी देनी होगी। साथ ही बैंक खाते नम्बर की जानकारी लिखित में आरओ को देनी होगी।
एक से दस प्रस्थापक- मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों को, केवल एक प्रस्थापक आवश्यक है शेष अन्य सभी दलों को या निर्दलीय अभ्यर्थियों को 10 प्रस्थापक आवश्यक हैं। प्रस्थापक उसी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक होने चाहिए।
वेबसाइट पर लोड होंगी प्रतियां- मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों एवं निर्दलीय अभ्यर्थी द्वारा दाखिल किए गए शपथ पत्रों की प्रतियां स्केन कर 24 घंटे के भीतर वेबसाइट पर डाली जाएंगी।

ट्रेंडिंग वीडियो