scriptMP के इस शहर में फर्जीवाड़े का खेल चरम पर, अब पकड़ा गया नकली शैंपू | MP Police caught business of fake shampoo in name of branded companies | Patrika News

MP के इस शहर में फर्जीवाड़े का खेल चरम पर, अब पकड़ा गया नकली शैंपू

locationजबलपुरPublished: Jun 22, 2021 01:13:36 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-दिल्ली और यूपी तक से जुड़े हैं MP के इस शहर के फर्जीवाड़े के तार

Fake Shampoo

Fake Shampoo

जबलपुर. MP के इस शहर में फर्जीवाड़े का खेल चरम पर है। ऐसा कोई क्षेत्र या कारोबार नहीं जहां फर्जीवाड़ा न हो। आए दिन कोई न कोई नया फर्जीवाड़ा सामने आता ही रहता है। अब फर्जी शैंपू के कारोबारा का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। नकली शैंपू बनने वाले इस गिरोह के तार दिल्ली तक से जुड़े बताए जा रहे हैं।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ओमती पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक होटल में ब्रांडेड कंपनियों के शैंपू बनाए जा रहे हैं। इसके लिए फर्जीवाड़ा करने वाले दिल्ली से केमिकल मंगाते रहे और उसमें नमक, रंग मिलाकर नकली शैंपू तैयार करते थे। फिर ब्रांडेड कंपनियों के खाली बोतलों में पैक कर देते थे। बताया गया कि ये नकली शैंपू ब्रांडेड कंपनियों से 40 प्रतिशत तक कम दाम में बेचे जा रहे थे।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोमवार देर रात नया मोहल्ला के मोहम्मदी गेट के पास स्थित होटल सैफी पैलेस में दबिश दी। वहां पहुंच कर पुलिस भी दंग रह गई। पाया कि कमरे में केमिकल, रैपर, बोतल आदि बिखरे पड़े हैं। कुछ बोतलों में नकली शैंपू पैक कर रैपर भी लगा दिया गया था। इसमें डव, सनसिल्क, क्लीनिक प्लस, हेड एंड सोल्डर और पैंटीन जैसी ब्रांडेड कंपनियों के नकली शैंपू थे।
पुलिस ने नकली शैंपू का कारोबार करने वाले टेढ़ी बगिया इस्लाम नगर आगरा निवासी इम्तियाज अली, सोनू मलिक, शाहगंज आगरा निवासी मोहम्मद आमीन, मोहम्मद जाकिर, टेढ़ी बगिया निवासी अरमान खान, अरफात खान और इकबाल मोहम्मद को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
Fake Shampoo
ऐसे चल रहा था नकली शैंपू का कारोबार

दिल्ली के चांदनी चौक क्षेत्र से केमिकल को केन में भर कर ट्रेन से मंगाया जाता थाता था। ये केमिकल देखने में पानी जैसा लगता था। फिर इसमें सेलम का पाउडर, शैंपू बनाने का केमिकल, नमक और रंग का इस्तेमाल कर ब्रांडेड कंपनियों से मिलता-जुलता शैंपू तैयार करते थे।
आरोपी पाउडर व केमिकल मिलाकर ब्रांडेड कंपनी के शैंपू जैसा कलर मिलाते थे। फिर डव, सनसिल्क, क्लीनिक प्लस, हेड एंड सोल्डर, पैंटीन कंपनी के नकली शैंपू बनाते थे। ब्रांडेड कंपनी के ही बोतलों में भरकर गली-गली में फेरी लगाकर बेचते थे। लोगों से बोलते थे कि कंपनी को मॉल निकालना है, इस कारण डिस्काउंट दिया जा रहा है।
ओमती पुलिस ने मौके पर शैंपू बनाने की सामग्री, केमिकल, नमक, रंग, सेलम का पाउडर, पानी, विभिन्न कंपनियों के शैंपू के खाली व भरे हुए बोतल जब्त किए। सातों आरोपी पिछले कुछ दिनों से होटल में ठहरे थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। सातों आगरा से आकर जबलपुर में रुके थे। होटल संचालक द्वारा भी इसकी सूचना थाने में नहीं दी गई थी ऐसे में उस पर भी कार्रवाई हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो