scriptmp vidhansabha chunav contest in two assembly seats of jabalpur | रोचक मुकाबले के लिए जानी जाती हैं जबलपुर की दो विधानसभा सीेटें | Patrika News

रोचक मुकाबले के लिए जानी जाती हैं जबलपुर की दो विधानसभा सीेटें

locationजबलपुरPublished: Oct 14, 2023 08:34:55 am

Submitted by:

deepak deewan

एमपी के विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे पास आती जा रही है वैसे वैसे चुनावी सक्रियता भी लगातार तेज होती जा रही है। इस बार दोनों ही प्रमुख दलों बीजेपी और कांग्रेस की महाकौशल पर गहरी नजर है। इनमें भी खासतौर पर जबलपुर की विधानसभा सीटों पर दोनों दल फोकस कर रहे हैं।

jbp_cong_bjp.png
जबलपुर की विधानसभा सीटों पर दोनों दल फोकस कर रहे हैं।

एमपी के विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे पास आती जा रही है वैसे वैसे चुनावी सक्रियता भी लगातार तेज होती जा रही है। इस बार दोनों ही प्रमुख दलों बीजेपी और कांग्रेस की महाकौशल पर गहरी नजर है। इनमें भी खासतौर पर जबलपुर की विधानसभा सीटों पर दोनों दल फोकस कर रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.