जबलपुरPublished: Jul 22, 2023 10:52:44 am
Lalit kostha
MP को मिलेगी पहले स्वदेशी न्यूक्लियर पावर रिएक्टर से 218.98 मेगावाट बिजली
जबलपुर। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने गुजरात के काकरापार परमाणु विद्युत परियोजना से 218.98 मेगावाट विद्युत क्रय करने का एक पावर परचेस एग्रीमेंट गत दिवस हस्ताक्षरित किया। इस पावर परचेस एग्रीमेंट पर एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (कॉमर्शियल-पारंपरिक) शैलेन्द्र जनार्दन और न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से काकरापार परमाणु विद्युत परियोजना के डायरेक्टर एस. के. राय ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर पावर मैनेजमेंट कंपनी के महाप्रबंधक आर. वी. सक्सेना एवं काकरापार परमाणु विद्युत परियोजना के महाप्रबंधक एके मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अभियंता उपस्थित थे।