जबलपुरPublished: May 26, 2023 03:23:32 pm
Lalit kostha
#MPBoardResult 10वीं में 58.54 प्रतिशत विद्यार्थी सफल, बेटियां फिर अव्वल
जबलपुर. माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं का नतीजा जबलपुर जिले के लिए मिला-जुला रहा। 12वीं कक्षा के नतीजे ने बेहद निराशाजनक हैं। 19213 विद्यार्थियों में से महज 48.91 प्रतिशत (9396) ही पास हुए। पिछले वर्ष 65 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे। वहीं, 10वीं कक्षा के परिणाम में 14 प्रतिशत का सुधार हुआ है। पिछले साल 44 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। इस बार 58.45 प्रतिशत पास हुए। इस बार भी दोनों कक्षाओं में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। बेटों की तुलना में आठ प्रतिशत अधिक बेटियां पास हुई हैं।