script

मुंबई दिल्ली कोलकाता जाने वाली सभी ट्रेनें 4 घंटे लेट

locationजबलपुरPublished: Feb 14, 2018 04:02:18 pm

Submitted by:

Lalit kostha

ट्रेनों की लेटलतीफी जारी, 4 घंटे की देरी से आई संघमित्रा

जबलपुर.भले ही ठंड के दिन जाने वाले हों लेकिन उत्तर भारत से चलकर आने वाली ट्रेनों में अब भी इसका असर दिखाई दे रहा है। मुंबई, दिल्ली और कोलकाता से आने वाली ट्रेनों में लेटलतीफी जारी है। वहीं तीन दिनों से जारी बारिश और कोहरे के कारण फिर से ट्रेनें देरी से जबलपुर पहुंची हैं। ट्रेनों की लेटलतीफी पर रोक नहीं लग पा रही है। मंगलवार को भी डेढ़ दजज़्न से ज्यादा ट्रेनें देरी से पहुंचीं। जिसके चलते यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

READ MORE- इनकम टैक्स की अब तक की बड़ी कार्यवाई एक बार में सवा लाख लोगों को लिया राडार में

जानकारी के अनुसार मंगलवार को 12296 अप दानापुर-बेंगलुरू संघमित्रा एक्सप्रेस 4 घंटे, 12150 अप दानापुर-पुणे सुपरफास्ट 3.30 घंटे, अप हावड़ा-मुंबई मेल 3.15 घंटे, डाउन नई दिल्ली-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 2.25 घंटे, अप राजेन्द्रनगर-एलटीटी जनता एक्सप्रेस 2.25 घंटे, अप वाराणसी-एलटीटी सुपरफास्ट 2.35 घंटे, 11062 अप दरभंगा-एलटीटी पवन एक्सप्रेस 2.25 घंटे की देरी से पहुंची। इसी तरह 12670 अप छपरा-चेन्नई गंगा-कावेरी एक्सप्रेस 2.25 घंटे, निजामुद्दीन-जबलपुर महाकोशल एक्सप्रेस 1.45 घंटे, चित्रकूट एक्सप्रेस 1.15 घंटे, निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस 1.25 घंटे, अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 1.30 घंटे, सतना-इटारसी पैसेंजर 2.20 घंटे, मुजफ्फरपुर-बलसाड़ एक्सप्रेस 1.45 घंटे की देरी से आईं।

READ MORE- 500 और 2000 के नोट जोड़कर रखने वालों के लिए बुरी खबर

नहीं लगेंगे आरक्षण चार्ट
टे्रनों में आरक्षण चार्ट लगाने की सुविधा को रेलवे बंद करने जा रहा है। मुंबई सीएसटीएम जैसे बड़े स्टेशनों के बाद अब ए-1 व ए श्रेणी के स्टेशनों पर भी इसे लागू किया जा रहा है। इस संबंध में रेलवे बोडज़् द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। एक मार्च से ट्रेनों में आरक्षण चाटज़् नहीं लगाए जाएंगे। अभी जबलपुर से छूटने वाली हर टे्रन की आरक्षित बोगी के बाहर आरक्षण चार्ट चिपकाया जाता है। ऐसे में यात्रियों को अब स्क्रीन देखकर अपनी ताजा स्थिति और कोच की जानकारी लेनी होगी। वहीं जिन यात्रियों को जानकारी नहीं होगी, उन्हें टीसी से संपकज़् करना होगा या फिर कंफमज़् टिकट के साथ ही जाना होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो