जबलपुर

नगरीय निकाय चुनाव : मतदाता सूची हो रही अपडेट, 9 जुलाई तक मांगे दावे-अपत्ति

किसी विधानसभा में घटे तो कहीं बढ़ गए मतदाता

जबलपुरJun 27, 2020 / 08:40 pm

reetesh pyasi

Voter list getting updates

जबलपुर। नगरीय निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक
पुनरीक्षण का कार्यक्रम तेज कर दिया गया है। इसके तहत स्थानीय निर्वाचन कार्यालय की ओर से फोटो राहित और फोटो युक्त प्रारूप मतदाता सूची भी तैयार ली है। इस पर एक जुलाई से नौ जुलाई तक दावे-आपत्ति भी मांगी गई हैं। इस बीच फरवरी और एक जून को जारी की गई मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या में बदलाव हुआ है। किसी विधानसभा में इनकी संख्या बढ़ी तो कहीं पर घट गई है।
फरवरी माह में यह थी स्थिति
फरवरी में जारी मतदाताओं की संख्या में जिले में 18 लाख 26 हजार 358 मतदाता थे तो एक जून को जारी सूचीमें यह संख्या बढ़कर 18 लाख 34 हजार 464 हो गई है। यानी करीब 8 हजार 106 मतदाता बढ़ गए। पुरुषों मतदाताओं की संख्या 9 लाख 42 हजार 133 और महिला मतदाता 8 लाख 84 हजार 156 थी। वहीं जून में संख्या बढ़ी। पुरुष मतदाता 9 लाख 45 हजार 338 हो गए तो महिला मतदाता भी 8 लाख 89 हजार 58 हो गई। वहीं विधानसभावार देखा जाए तो यहां संख्या बदली हुई है। कहीं मतदाता कम हो गए हैं तो कहीं बढ़ गए हैं।
यह है स्थिति
फरवरी 2020
कुल मतदाता-18,26,358
पुरुष मतदाता- 9,42,133
महिला मतदाता- 8,84,156
जून 2020
कुल मतदाता- 18,34,464
पुरुष मतदाता- 9,45,338
महिला मतदाता- 8,89,058

Home / Jabalpur / नगरीय निकाय चुनाव : मतदाता सूची हो रही अपडेट, 9 जुलाई तक मांगे दावे-अपत्ति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.