वेटर की हत्या, सडक़ पर मिली खून से सनी लाश
बाजनामठ के पास का मामला
जबलपुर
Updated: May 06, 2022 08:33:51 pm
जबलपुर, बाजनामठ स्थित सुलभ शौचालय के बाहर एक युवक की हत्या कर दी गई। उसका खून से सना हुआ शव शुक्रवार सुबह शौचालय के बाहर मिला। सिर में चोट के निशान थे। सूचना मिलते ही तिलवारा थाने की पुलिस समेत एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पीएम करवाते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। संदेहियों व संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
तिलवारा पुलिस ने बताया कि नारायणपुर चूल्हा गोलाई निवासी अशोक चौधरी का बेटा राहुल चौधरी (24) शादियों में वेटर का काम करता था। गुरुवार रात वह ग्राम डुडवारा स्थित नंदलाल चौधरी के यहां आयोजित विवाह समारोह में काम करने गया था। देर रात तक वह वहां था। इसके बाद वह अपने घर जाने के लिए निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा।
खून से सनी लाश मिली
सुलभ शौचालय का केयर टेकर गढ़ा निवासी राकेश राय रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह सुलभ शौचालय पहुंचा, तो बाहर खून से सना शव देखकर उसके होश उड़ गए। उसने तत्काल इसकी सूचना तिलवारा पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की पहचान राहुल के रूप में की। उसके सिर व माथे पर चोट के निशान थे। पुलिस के अनुसार सिर पर चोटें आने के कारण उसकी मौत हुई।
किसके साथ था, किससे हुआ विवाद
पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद उसे परिजनो को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को राहुल अपने साथी पूरन के साथ पैदल जाते हुए देखा गया था। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की, तो पता चला कि वे शादियों में काम करते है। टेंट हाऊस कर्मी ने उन्हें वहां छोड़ा है। पुलिस ने दोनों को घर जाने की बात कही और चली गई। पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई कि राहुल के भाई रोहित का भी आठ साल पूर्व कत्ल हो चुका है। पुलिस ने तीन से चार संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

sp on spot
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
