scriptसाढ़े चार हजार रुपए के विवाद में ठेकेदार की लाठी से पीटकर हत्या | Murder of contractor in Jabalpur | Patrika News

साढ़े चार हजार रुपए के विवाद में ठेकेदार की लाठी से पीटकर हत्या

locationजबलपुरPublished: Jun 10, 2019 10:42:37 pm

Submitted by:

santosh singh

कुंडम थानांतर्गत बटाई गांव की घटना, बेटा पहुंचा तो ठेकेदार घर की परछी में खम्भे से बंधे औंधेमुंह कराहते हुए मिले

Murder of contractor

Murder of contractor

जबलपुर. साढ़े चार हजार रुपए को लेकर हुए विवाद में मजदूर और उसके परिजन ने ठेकेदार का हाथ बांधकर लाठी-डंडे से पीटकर मरणासन्न कर दिया। पुलिस बेटे की सूचना पर ठेकेदार को लेकर कुंडम अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम गई थीं। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर दो महिलाओं सहित चार को गिरफ्तार कर लिया है।
बकाया पैसे मांगने गया था ठेकेदार
डीएसपी मलखान सिंह ने बताया कि लार्डगंज थाने के पीछे कल्याण मंदिर के पास रहने वाले दुर्गा प्रसाद शर्मा (45) ओएफके ठिहा चौकी में ठेकेदारी करते थे। उनके अंडर में काम करने वाले कुंडम के बटाई गांव निवासी घसीटा व उसके बेटे ने साढ़े चार हजार रुपए एडवांस लिया था। काम न करने पर वह शनिवार शाम वे बाइक से घसीटा पटेल के घर उसके लडक़े सुनील से बकाया साढ़े चार हजार रुपए मांगने पहुंचे थे। इसे लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद घसीटा, उसकी पत्नी बेबीबाई, उसके बेटे सुनील, श्रीराम, दुर्गेश व बहू सरस्वती ने मिलकर दुर्गा प्रसाद को पकड़ लिया। लाठियों से पीटकर अधमरा कर दिया।
रास्ते में तोड़ दिया दम
रात 11 बजे दुर्गा प्रसाद शर्मा का बेटा सिद्धार्थ शर्मा पिता को तलाशते हुए बटाई गांव पहुंचा। वहां पिता घसीटा के परछी में खम्भे से बंधे कराहते हुए मिले। उसकी सूचना पर डायल-100 की टीम पहुंची और शर्मा को कुंडम सामुदायिक अस्पताल ले गई। वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रकरण में मौके से बेबीबाई, भगवती, सुनील व दुर्गेश को गिरफ्तार कर लिया। घसीटा और श्रीराम फरार है।
निगम में काम करता है बेटा
दुर्गा प्रसाद शर्मा का बेटा सिद्धार्थ नगर निगम में गाड़ी चलाता है। पिता रविवार शाम छह बे घर आने को कह गए थे। रात तक घर नहीं लौटे और मोबाइल भी बंद मिला तो वह दोस्त अतुल सोनी के साथ पिता को ढूंढऩे खमरिया में रहने वाली दूसरी मां के पास पहुंचा। वहां से मालुम हुआ कि उसके पिता बटाई गांव सुनील पटेल से पैसे लेने गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो