लार्डगंज पुलिस थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव के मुताबिक सोमवार शाम 6.15 बजे श्रीनाथ की तलैया में पानी की टंकी के पास रहने वाले जयदीप ङ्क्षसह राठौर का शव उनके बेडरूम में मिलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची, तो जयदीप के सिर एवं पेट पर धारदार हथियार के चोट के निशान मिले। एफएसएल प्रभारी डॉ. नीता जैन ने कमरे के सामान और मृतक के आसपास सामग्री की फोटो और ङ्क्षफगर ङ्क्षप्रट लिए।
मौके पर पहुंचे सीएसपी दीपक मिश्रा, एएसपी गोपाल खांडेल ने छानबीन में पाया कि जयदीप शेयर और गोल्ड के काम से जुड़े थे। उनकी पत्नी और बेटा ङ्क्षछदवाड़ा में रहते हैं। मां ओमवती राठौर साथ में रहती थीं, जो वारदात के दौरान उप्र के प्रयागराज में थीं। वारदात के समय जयदीप घर में अकेले थे।
खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे
श्रीनाथ की तलैया क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। क्षेत्र में पूछताछ भी की जा रही है। क्षेत्र के संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखे हुए है।