जबलपुरPublished: Nov 09, 2022 11:50:57 am
Lalit kostha
हत्या की आशंका, तिलवारा के ग्राम घाना स्थित मेखला रिसोर्ट का मामला
जबलपुर, तिलवारा के ग्राम घाना स्थित मेखला रिसोर्ट के कमरे में एक युवती की रहस्यमयी परििस्थतियों में मौत हो गई। मंगलवार को युवती का शव कमरे में मिला। उसकी हाथ की नस जहां कटी हुई थी, वहीं गले में भी चोट के निशान थे। युवती एक युवक के साथ होटल में रूकने पहुंची थी, लेकिन युवक सोमवार को वहां से चला गया था। पुलिस ने जांच की, तो युवक और युवती का आधार कार्ड होटल में मिला, लेकिन युवती का आधार कार्ड फर्जी था। पुलिस युवती के साथ युवक का पता लगाने में भी जुटी है।