scriptnaked dead body of girl found in hotel room jabalpur | murder: होटल के कमरे में मिली युवती की निर्वस्त्र लाश, साथी युवक गायब- watch video | Patrika News

murder: होटल के कमरे में मिली युवती की निर्वस्त्र लाश, साथी युवक गायब- watch video

locationजबलपुरPublished: Nov 09, 2022 11:50:57 am

Submitted by:

Lalit kostha

हत्या की आशंका, तिलवारा के ग्राम घाना स्थित मेखला रिसोर्ट का मामला

 

murder.jpg
naked dead body of girl

जबलपुर, तिलवारा के ग्राम घाना स्थित मेखला रिसोर्ट के कमरे में एक युवती की रहस्यमयी परििस्थतियों में मौत हो गई। मंगलवार को युवती का शव कमरे में मिला। उसकी हाथ की नस जहां कटी हुई थी, वहीं गले में भी चोट के निशान थे। युवती एक युवक के साथ होटल में रूकने पहुंची थी, लेकिन युवक सोमवार को वहां से चला गया था। पुलिस ने जांच की, तो युवक और युवती का आधार कार्ड होटल में मिला, लेकिन युवती का आधार कार्ड फर्जी था। पुलिस युवती के साथ युवक का पता लगाने में भी जुटी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.