scriptभेड़ाघाट की संगमरमरी वादियों में गूंजा त्वदीय पाद पंकजं नमामि देवी नर्मदे | namami devi narmade in Bhedaghat | Patrika News

भेड़ाघाट की संगमरमरी वादियों में गूंजा त्वदीय पाद पंकजं नमामि देवी नर्मदे

locationजबलपुरPublished: Oct 30, 2020 07:07:36 pm

Submitted by:

shyam bihari

जबलपुर में मैया रेवा के पूजन के साथ नर्मदाष्टक व भजनों की प्रस्तुति
 

भेड़ाघाट की संगमरमरी वादियों में गूंजा त्वदीय पाद पंकजं नमामि देवी नर्मदे

bhedaghat-sharad mahotsav

जबलपुर। त्वदीय पाद पंकजं नमामि देवी नर्मदे के बोल से जबलपुर के भेड़घाट की संगमरमरी वादियों में धुआंधार की गूंज में धार्मिक भाव उमड़ आया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुण्यसलिला मैया नर्मदा का पूजन किया गया। कोरोना संकट के कारण नर्मदा महोत्सव का इस बार आयोजन नहीं हो रहा है। ऐसे में दो दिन के आयोजन के स्थान पर नर्मदा पूजन का आयोजन किया गया। मैया नर्मदा की महाआरती की। पूजन में वैदिक पंडित, जिला पंचायत सीईओ प्रियंक मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोरमा पटेल, भेड़ाघाट नगर परिषद् की अध्यक्ष शैला जैन, पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, सुनील जैन, किशोर दुबे, धर्मेन्द्र पुरी, अनिल तिवारी, दिलीप राय, जेटीपीसी के सीईओ हेमंत सिंह शामिल हुए। डेढ़ घंटे कार्यक्रम चला, जिसमें स्थानीय भजन सम्राट कहे जाने वाले मिठाईलाल चक्रवर्ती ने मैया नर्मदा पर सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी।
दो दिन का होता था भव्य आयोजन
शरद पूर्णिमा के अवसर पर हर साल धुआंधार के पास भव्य नर्मदा महोत्सव का आयोजन होता था। इस आयोजन का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। महोत्सव में स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकार प्रस्तुति देते हैं। धुआंधार में गायक मिठाई लाल ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। गूंज रहे तट पर जयकारे कितना पावनधाम, माई नर्मदा बिगड़े बनावे काम, रेवा अमरकं ठ वाली मैया तुम भोली भाली, भेड़ाघाट को मेला देखन जैहों रे सैंया, बड़ो प्यारो लगे बड़ो मीठो लगे माई नर्मदा को पानी, नर्मदा मैया ऐसी बहें जैसे बहती है दूध की धार रे, नर्मदा मैया सबकी प्यास बुझाए, जबलपुर बोल रहा है हर-हर नर्मदे मैया जैसे भजनों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो