जबलपुर

Narmada 33 ऑपरेशन ने ब्रेक किया पिछले साल का रिकॉर्ड

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक छोड़ा जा चुका है अधिक पानी

जबलपुरSep 01, 2019 / 11:31 pm

virendra rajak

ultimate video of bargi dam jabalpur, amazing water views

जबलपुर. बरगी बांध के गेटों से पानी की निकासी ने अपना पिछले साल का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया। बारिश शुरू होने के बाद अब तक 33 ऑपरेशन हुए, जिनके जरिए बांध के गेट खोले गए। इनसे पिछले वर्ष की तुलना में अब तक 10 से 15 प्रतिशत अधिक पानी की निकासी की जा चुकी है। माना जा रहा है कि इसी तरह बांध में पानी की आवक बनी रही, तो इस वर्ष पानी की आवक और निकासी पिछले पांच साल का रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है।
दो साल सर्वाधिक, दो साल निल
पिछले दस साल के रिकॉर्ड पर नजर दौड़ाएं तो दो ऐसे साल थे, जिनमें सर्वाधिक कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के बाद अत्यधिक मात्रा में पानी बरगी बांध पहुंचा। उन दिनों एकाएक बढ़ी पानी की आवक के बाद गेटों को खोला गया। जानकारी के अनुसार वर्ष 2011 में 6611.43 मिलीयन क्यूबिक मीटर पानी बांध में आया और इतना ही बांध से छोड़ा गया, वहीं वर्ष 2013 में यह घटकर 5225.52 मिलीयन क्यूबिक मीटर तक पहुंच गया। वर्ष 2015 व 2017 में बांध में पानी की आवक अत्यधिक कम थी, जिस कारण गेट नहीं खोले गए।
बरगी बांध से पानी की निकासी वर्षवार
वर्ष- निकासी
2010-579.42
2011-6611.43
2012-2716.67
2013-5225.52
2014-785.49
2015-नहीं खुले
2016-3186.00
2017-नहीं खुले
2018-1829.21
2019 अब तक- 2132.01
(पानी की निकासी मिलीयन क्यूबिक मीटर में)
सबसे कम 10 व 14 में
बरगी बांध में वर्ष 2010 व 2014 में पानी की आवक दस साल की तुलना में कम रही। इसका कारण इन वर्षों में बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में कम बारिश का होना है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2010 में बरगी बांध में 579.42 मिलीयन क्यूबिक मीटर पानी पहुंचा, वहीं 2014 में यह आंकड़ा 785.49 मिलीयन क्यूबिक मीटर तक ही पहुंचा था। यही कारण था कि बांध के जल स्तर को बनाए रखने के लिए उतना ही पानी छोड़ा गया।
यह खास
-दस लाख क्यूबिक का एक मिलीयन क्यूबिक मीटर
-एक क्यूसेक बराबर एक क्यूबिक फीट
-एक क्यूसेक बराबर 28.371 लीटर प्रति सेकेंड

Home / Jabalpur / Narmada 33 ऑपरेशन ने ब्रेक किया पिछले साल का रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.