जबलपुर

नर्मदा को स्वच्छ बनाने इन युवाओं ने उठाया बीड़ा

21 दिवसीय नर्मदा स्वच्छता महाअभियान के तहत बरिया घाट, रामघाट में हुई सफाई

जबलपुरApr 08, 2018 / 04:07 pm

amaresh singh

narmada cleaning by young men

गाडरवारा । 21 दिवसीय नर्मदा स्वच्छता महा अभियान के छठवे दिन पिठहरा घाट एवं कोठिया बिलथारी घाट में नर्मदा स्वच्छता समिति के सदस्यों ने सफाई की। इसमें सडूमर, कौडिय़ा, बिल्थारी, भौरझिर, कड़ेली, इमलिया, लिलवानी, पिठहरा आदि गांव के लोगों ने सफाई करते हुए संकल्प लिया कि अपने ग्राम, घर एवं आसपास किसी प्रकार का कचरा डस्टबिन में डालेंगे। पॉलीथीन, पाउच, गली-मोहल्ले, नाली में नहीं डालेंगे तथा घर में हर हाल में सफाई रखेंगे।

नर्मदा भक्तों को मिलेगा पूजा का लाभ
समिति के लोगों का कहना है केवल नर्मदा के घाटों की सफाई से नर्मदा स्वच्छ नहीं होगी। हमारी मनोवृत्ति भी सच्ची होना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है अपने घर एवं गांव में स्वच्छता रखे एवं मां नर्मदा में किसी भी प्रकार की पूजन सामग्री, पन्नी, पाउच लेकर न जाए। गंदे कपड़े बाहर धोए तभी सभी नर्मदा भक्तों को पूजा का लाभ मिलेगा। मां नर्मदा की पूजा के बहाने वहां जाकर गंदगी न करें। हर ग्रामवासी जिले एवं प्रदेश, देशवासी का कर्तव्य है कि जल सरिताओं को पवित्र रखने का हर संभव प्रयास करें। जहां हम रह रहे हैं वहां स्वच्छता रखें। छठवें दिन के स्वच्छता अभियान में भगवान दास, सौरभ, रमेश कुमार, भैयालाल शिवकुमार, करोड़ी लाल कौरव, पंडित अशोक शास्त्री लिलवानी, विकास, सचिन, श्रीकांत, राजकुमार, अजय सिंह, सुशील कौरव सडूमर, मूलचंद पटेल इमलिया ग्यारसी पटेल कौडिय़ा, चौधरी राजकुमार, तुलसीराम राठौर, आदेश, नितेश कौरव भौंरझिर आदि गांवों के अनेक भक्तों ने सफाई करते हुए घर मोहल्ले एवं ग्राम को स्वच्छ रखने की नर्मदा में खड़े होकर शपथ ली।

सोकलपुर में भी चलाया नर्मदा सफाई अभियान
नर्मदा घाट सोकलपुर में ग्राम पंचायत सोकलपुर के मार्गदर्शन में विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया। रणजीत सिंह राजपूत के सानिध्य में ग्राम के युवाओं द्वारा नर्मदा तट पर फैली गंदगी को उठा कर बाहर फेंका तथा नर्मदा के तट को साफ सुथरा बनाया। इसी दौरान सेवा समिति का उद्घाटन भी किया गया। इस दौरान उपस्थित समिति सदस्यों में रणजीत सिंह राजपूत, इंद्र नारायण गुर्जर, राजेश राजपूत, निरंजन, अर्जुन, राजेंद्र गुर्जर, प्रकाश झारिया, सुरेंद्र, संदीप गुर्जर, अभिजीत पटेल, पुष्पेंद्र गुर्जर, मूलचंद अहिरवार के अलावा अन्य लोग शामिल रहे

Home / Jabalpur / नर्मदा को स्वच्छ बनाने इन युवाओं ने उठाया बीड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.