scriptNarmada corridor will give new identity, 17 ghats will be decorated | नर्मदा कॉरिडोर दिलाएगा नई पहचान, संवरेंगे 17 घाट | Patrika News

नर्मदा कॉरिडोर दिलाएगा नई पहचान, संवरेंगे 17 घाट

locationजबलपुरPublished: Feb 23, 2023 06:29:45 pm

Submitted by:

shyam bihari

जबलपुर में 15 किमी होगी लम्बाई, सुगम होगा नर्मदा दर्शन, 900 करोड़ रुपए आएगी लागत

Narmada river jabalpur
Jabalpur Narmada river

ये होगा खास
-विकसित घाटों का होगा उन्नयन
-संवारे जाएंगे अविकसित घाट
-नर्मदा जल संरक्षण व जल की गुणवत्ता बनाए रखने पर भी होगा काम
-बुजुर्गों के लिए बनेंगे व्यू प्वाॅइंट
-नर्मदा वाटिका की जाएंगी विकसित

जबलपुर। उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर शहर में नर्मदा कॉरिडोर आकार लेगा। नगरीय सीमा में जमतरा से लेकर काली घाट, भटौली, जिलहरी, सिद्धघाट, उमाघाट, ग्वारीघाट, खारीघाट, तिलवारा, लम्हेटा होते हुए भेड़ाघाट तक के घाटों को संवारा जाएगा। पर्यटन और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और नर्मदा तटों के संरक्षण के लिए इसे विकसित किया जाएगा। यह 15 किलोमीटर लंबा होगा। वाहन से 15 से 20 मिनट में ये दूरी तय की जा सकेगी। प्रोजेक्ट के तहत अविकसित घाट के साथ विकसित घाटों का भी नए सिरे से उन्नयन होगा। तट पर मुख्य मार्ग से पहुंच मार्ग भी होगा। नर्मदा दर्शन व यात्रा सुविधाजनक बनाने के लिए रिक्रिएशन सेंटर विकसित किए जाएंगे। प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों के अनुसार कॉरिडोर का विकास नर्मदा के तटवर्ती क्षेत्रों को लेकर न्यायालय की दी गई गाइड लाइन के तहत किया जाएगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.