script12 दिन लगातार खुले बरगी डैम के गेट, तांडव करने लगी नर्मदा- देखें लाइव वीडियो | Patrika News

12 दिन लगातार खुले बरगी डैम के गेट, तांडव करने लगी नर्मदा- देखें लाइव वीडियो

locationजबलपुरPublished: Sep 16, 2019 11:23:16 am

Submitted by:

Lalit kostha

सितम्बर में कई साल बाद बनी स्थिति : पानी की आवक और बारिश का बार-बार करना पड़ा रिव्यू
 

bargi dam gate open

bargi dam gate open

jabalpur/ जिले में सितम्बर माह में हुई झमाझम बारिश से शहर के जलाशय लबालब हो गए। कई इलाके टापू में तब्दील हो गए। बरगी डैम के कैचमेंट एरिया में भी अच्छी बारिश होने से बांध का जलस्तर ऐसा बढ़ा कि सितम्बर माह में डैम के गेट 12 दिन तक लगातार खुले रखे गए। इससे नर्मदा नदी में बाढ़ के हालात बने। डैम स्टाफ के कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गईं। बांध के कंट्रोल रूम के स्टाफ को एक ही दिन में चार से पांच बार खुले हुए गेटों की ऊंचाई घटाना-बढ़ाना पड़ा। आठ सितम्बर को पानी की आवक इतनी बढ़ गई कि डैम के सभी 21 गेट खोलने पड़े। इससे भेड़ाघाट क्षेत्र टापू में तब्दील हो गया।


बरगी डैम

– 422.40 मीटर है मौजूदा जल स्तर
– 422.76 मीटर है अधिकतम जलभराव क्षमता

बरगी डैम के गेट खुलने से प्रभावित होने वाले सभी 19 जिलों के मुख्यालय में अलर्ट जारी किया गया। जिला अधिकारियों को पल-पल की अपडेट दी गई। कंट्रोल रूम में कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने बताया कि ऐसी स्थिति में पूरी टीम को 24 घंटे अलर्ट रहना होता है। डैम का जलस्तर जलभराव क्षमता से अधिक होने पर मंडला, डिंडोरी में बाढ़ के हालात बनने लगते हैं। डैम से बड़ी मात्रा में लगातार पानी की निकासी होने पर नर्मदा नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में भी बाढ़ आ जाती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो