scriptNarmada बांध के चार गेट बंद, सात से पानी की निकासी | Narmada, Four gates of the dam closed | Patrika News

Narmada बांध के चार गेट बंद, सात से पानी की निकासी

locationजबलपुरPublished: Aug 22, 2019 08:10:24 pm

Submitted by:

virendra rajak

बरगी बांध में लगातार बनी हुई है पानी की आवक

ultimate video of bargi dam jabalpur, amazing water views

ultimate video of bargi dam jabalpur, amazing water views


जबलपुर, बरगी बांध के कैचमेट एरिया में बारिश के ग्राफ के गिरते ही पानी की आवक में भी कमी आ गई। यही कारण रहा कि बरगी बांध के 11 में से चार गेटों को बंद कर दिया गया। हलांकि अब भी पानी की आवक लगातार बनी हुई है। बांध के गेट खुले होने के कारण नर्मदा समेत नहरों का जल स्तर अभी बढ़ा हुआ है। बांध से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण जल विद्युत गृह से भी लगातार विद्युत बनाई जा रही है। बरगी बांध के गेट खुले होने के कारण लगातार पर्यटकों को भी वहां जाना लगा हुआ है।
जानकारी के अनुसार बरगी बांध में सुबह से ही पानी की आवक कम हो गई थी। जिसके चलते सुबह सात बजे दो गेट बंद कर दिए गए थे। शाम के वक्त जब दोबारा रिव्यू किया गया, तो यह आवक और कम हो गई। जिसके बाद शाम साढ़े पांच बजे दो और गेट बंद कर दिए गए। एसई अजय सूरी ने बताया कि वर्तमान में 1290 क्यूमेक पानी की आवक बनी हुई है। जिसमें से ताप विद्युत गृह, नहर और नदी में कुल 1285 क्यूमेक पानी सात गेटों के जरिए छोड़ा जा रहा है। सभी सात गेट एक मीटर तक खुले हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो