जबलपुर

नर्मदा गौ कुंभ 2020: संतों के शाही स्नान पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा में लगाई पुण्य की डुबकी: देखें लाइव वीडियो

नर्मदा गौ कुंभ 2020: संतों के शाही स्नान पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा में लगाई पुण्य की डुबकी: देखें लाइव वीडियो

जबलपुरMar 03, 2020 / 04:02 pm

Lalit kostha

#live घर बैठे देखें नर्मदा गौ कुंभ 2020 में संतों का शाही स्नान और पेशवाई: लाइव

जबलपुर। मां नर्मदा के तट ग्वारीघाट में 23 फरवरी से आयोजित मां नर्मदा गौ कुंभ 2020 के अंतिम दिन साधु संतों की पेशवाई में शाही स्नान हुआ। महामंडलेश्वर स्वामी श्यामदास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज समेत स्वामी मुकुंददास महाराज, स्वामी नृसिंह दास महाराज समेत कई सिद्ध संतों व साधुओं ने नर्मदा में डुबकी लगाकर माई का जयकारा लगाया। संतों की पेशवाई कुंभ परिक्षेत्र से शुरू हुई। जोकि पूरे कुंभ क्षेत्र का भ्रमण करते हुए उमाघाट पहुंचकर सम्पन्न हुई।


इसके बाद विधि विधान से अखाड़ों व मठों के निशानों को नर्मदा स्नान कराया गया। तत्पश्चात् नर्मदा की शीतल धाराओं में संतों ने स्नान किया। संतों के स्नान दर्शन को हजारों की संख्या में लोग सुबह से ही ग्वारीघाट पहुंच चुके थे। संतों स्नान पूर्व गोताखोरों की टीम व पुलिस के आलाअधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संतों के शाही स्नान के बाद मौजूद लोगों ने नर्मदा में डुबकी लगाकर पुण्य की कामना की।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.