scriptजबलपुर में 24 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगा नर्मदा गो कुम्भ, हर दिन 30 हजार से अधिक पहुंचेंगे श्रद्धालु | Narmada Kumbh will Held from 24 Feb to 3 March know full programme | Patrika News

जबलपुर में 24 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगा नर्मदा गो कुम्भ, हर दिन 30 हजार से अधिक पहुंचेंगे श्रद्धालु

locationजबलपुरPublished: Feb 20, 2020 06:09:00 pm

Submitted by:

abhishek dixit

जबलपुर में 24 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगा नर्मदा गो कुम्भ, हर दिन 30 हजार से अधिक पहुंचेंगे श्रद्धालु

narmada .png

narmda

जबलपुर. नर्मदा तट ग्वारीघाट में 24 फरवरी से नौ दिन तक धर्म की अलख जगेगी। गीता धाम में नर्मदा गो कुम्भ का शुभारंभ 24 फरवरी को होगा। 25 फरवरी से तीन मार्च तक कुम्भ क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों का लगातार आयोजन होगा। कलेक्टर भरत यादव ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुम्भ में प्रतिदिन 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान है। इसे ध्यान में रखकर तैयारी की जा रही है।

हल्दी चावल देकर किया आमंत्रित
नर्मदा कुम्भ संत समागम 2020 को लेकर नर्मदा भक्तों में खासा उत्साह है। कुम्भ स्थल पहुंचकर संत समागम का अमृत पान करने व यज्ञशाला में हवन आदि पूजा करने के लिए हल्दी चावल देकर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। इस कड़ी में रामपुर, गढ़ा, अधारताल, शक्ति नगर आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर हल्दी चावल व आमंत्रण पत्र देकर अधिक से अधिक संख्या में नर्मदा कुम्भ पहुंचने की अपील गीताधाम शिष्टमंडल ने की।

यव प्रक्षेपण
नर्मदा कुम्भ संत समागम 2020 के अवसर पर श्री राम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कांची कामकोटि के वैदिक आचार्यों द्वारा आहुतियां दी जाएंगी। इसके पूर्व बुधवार को महायज्ञ शाला में यव (जवारा) प्रक्षेपण किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञशाला के चारों ओर भक्त ों ने जवारा प्रत्यारोपण किया। गौरतलब है कि मां नर्मदा गौतम सत्संग समागम के संरक्षक व संस्थापक जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य महाराज हैं और संयोजक डॉ. स्वामी नरसिंह दास महाराज, कार्यक्रम के अध्यक्ष तरुण भनोत हैं।

ये होंगे कार्यक्रम
25 फरवरी- सुरधाम संगीत कल्याण समिति, गोंडी व आदिवासी नृत्य व मनीष अग्रवाल की संगीत प्रस्तुति, इंडियन ओशेन बैंक की प्रस्तुति।
26 फरवरी- गुदुम बाजा डिंडोरी के लोकनृत्य और वैशाली ग्रुप की प्रस्तुति होगी। मोहनी मोघे नृत्यांगना, भैरवी विश्वरूप नृत्यांगना के अलावा मनीष चंचल का गायन।
27 फरवरी- दविंदर सिंह समूह की प्रस्तुति और सैला आदिवासी लोकनृत्य व गायन कलाकारों की प्रस्तुति।
28 फरवरी- आराधना समूह की प्रस्तुति एवं सागर के कलाकारों का राई नृत्य। राजस्थान से ममता कुमारी एवं स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति।
29 फरवरी- शैली शर्मा, दीपक पचौरी के अलावा गायिका संजू बघेल व मालिनी अवस्थी की प्रस्तुति।
1 मार्च- भरतनाट्यम, वादन एवं युगल संगत की प्रस्तुति। मोती शिवहरे, उपासना उपाध्याय, ऋचा शर्मा की प्रस्तुति।
2 मार्च- बाल रंग मंडल, दिव्यांग बच्चों के कार्यक्रम, नीलांगी कलंतरे, शैली धोपे, गायक हंसराज रघुवंशी की प्रस्तुति देंगे।
3 मार्च- गायक कैलाश खेर, सारेगामा फेम इशिता विश्वकर्मा के गीतों की प्रस्तति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो