scriptअमृतम जलम अभियान: लोगों ने कहा नर्मदा हमारी जीवनदायिनी, स्वच्छ रखना जिम्मेदारी हमारी | narmada river cleanness by public at Amritam Jalam Abhiyan | Patrika News

अमृतम जलम अभियान: लोगों ने कहा नर्मदा हमारी जीवनदायिनी, स्वच्छ रखना जिम्मेदारी हमारी

locationजबलपुरPublished: Jun 17, 2018 12:56:24 pm

Submitted by:

Lalit kostha

अमृतम जलम अभियान: लोगों ने कहा नर्मदा हमारी जीवनदायिनी, स्वच्छ रखना जिम्मेदारी हमारी

narmada river cleanness by public at Amritam Jalam Abhiyan

narmada river cleanness by public at Amritam Jalam Abhiyan

जबलपुर। तिलवारा घाट में रविवार को अमृतम जलम अभियान का आयोजन किया गया। पत्रिका के इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रम भी शामिल हुए। जिन्होंने नर्मदा स्वच्छता व जल स्रोतों को स्वच्छ व संरक्षित करने की शपथ ली। कार्यक्रम का शुभारंभ मां नर्मदा के पूजन से हुआ। इसके बाद सभी बारी बारी से घाट में नर्मदा नदी में उतरे और पूजन सामग्री, प्रतिमाएं, फूल माला आदि कचरे को निकालने लगे। श्रमदानियों को देखकर अन्य लोग भी अभियान में शामिल हो गए। देखते ही देखते घाट पर मौजूद लोग स्वयं से काम करते हुए सफाई करने में जुट गए।

सुप्रीम कोर्ट ने थमाया मप्र सरकार और वकीलों को नोटिस, पूछी ऐसी बात कि हो गए सब चुप

इस दौरान मौजूद नर्मदा प्रेमियों ने नर्मदा नदी का महत्व बताते हुए उसे साफ रखने व गंदगी आदि का विसर्जन नहीं करने की बात कही। जो लोग घरों से पूजन सामग्री आदि का विसर्जन करने लाए थे उन्हें भी समझाइस देकर निर्मदा नर्मदा के बारे में बताया गया। जागरुक लोगों ने कहा कि वे अब नर्मदा में किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं करेंगे। महिलाओं ने कहा कि वे स्वयं जागरुक होकर अपने बच्चों को भी इस बारे में बताएंगी ताकि नर्मदा निर्मल बहे और लोगों को प्यास बुझाती रहे।

इस दौरान समाजसेवी रूपकिशोर प्यासी धनंजय बाजपेई राकेश अवस्थी शंभू संध्या संदीप जगताप अनिल पटेल अर्पित पांडे शुभम नामदेव मनोज विश्वकर्मा दारू पी बलिया विकास साहू रूपलाल विश्वकर्मा अखिलेश शर्मा सुरेंद्र बाबा महेंद्र दुबे तरुण सिंह रोहित पटेल वाह नागपुर से आए संजीव अठावले साहू जी का भाई गोविंदा नारायण शंकर वार विकास सोनवानी वाह महाराष्ट्र सामाजिक मंडल व्यापारी महामंडल के सदस्य शामिल थे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो