scriptNavratri में फैशन का तड़का, चूड़ीदार सलवार के बिना लड़कियां पहनेंगी लांग सूट | Navratri- Long suits for girls in fashion | Patrika News

Navratri में फैशन का तड़का, चूड़ीदार सलवार के बिना लड़कियां पहनेंगी लांग सूट

locationजबलपुरPublished: Sep 18, 2017 07:29:38 pm

Submitted by:

Premshankar Tiwari

फेस्टिवल सीजन को लेकर मार्केट की तैयारी, बाटिक, बाग प्रिंट में आएंगे डिजाइनर ड्रेसेज

Navratri-2017, Fashion,Navratri,navratri news,pm modi wishes nation on navratri,Navratri festival,worship in navratri,navratri puja,navratri fair,Navratri Poojan,Durga Navratri,navratri sthapna,Navratri festival began Fair,navratri mahotsav,navratri fest,navratri utsav,navratri season,Navratri 2017,navratri special,navratri famous temple,navratri celebration,navratri market,Navratri Fashion Tips,navratri fashion trend,navratri 2017 fashion,navratri fashion,Latest Fashion,Fashion Week Online,firs

Navratri- Long suits for girls in fashion

जबलपुर। नवरात्र के साथ ही फेस्टिवल सीजन की होने वाली शुरुआत के लिए फैशन बाजार भी तैयार है। इस बार फैशन का तड़का कुछ ऐसा लगा है कि चूड़ीदार सलवार और लांग सूट का साथ छूट गया है। इस फेस्टिव सीजन में युवतियों और महिलाओं के कलेक्शन में लांग सूट होगा। लेकिन चूड़ीदार सलवार की जगह फ्लोर लेंथ लहंगा लेगा। इससे लहंगे पहनने की ख्वाहिश अब हर किसी की आसानी से पूरी हो पाएगी, क्योंकि लहंगे के लुक में ही डे्रसेज डिजाइन किए जा रहे हैं। सूट की इन नई स्टाइल में ट्रेडिशनल लुक के साथ आधुनिक की झलक भी रहेगी।
दस्तक को तैयार फेस्टिव सीजन
फेस्टिवल सीजन के लिए शहर के मार्केट से लेकर फैशन डिजाइनर्स की तैयारी भी शुरू हो गई है। हर सीजन में फैशन कुछ अलग होता है। इस बार भी कुछ अलग फैशन नजर आने वाला है। सिटी मार्केट से लेकर फैशन डिजाइनर्स कस्टमर्स को कुछ नया देने की तैयारी कर रही हैं। हमने डिजाइनर्स ने बात की और मार्केट में नजर डाली तो पता चला कि इस बार पुराने फैशन को नए अंदाज में लाया गया है। पहले लॉन्ग सूट्स में चूड़ीदार सलवार होती थी, लेकिन अब सूट पर से चूड़ीदार गायब हो गया है। अब केवल फ्लोर लेंथ लहंगा पैटर्न में सूट चल रहे हैं, जो कि लहंगे का लुक देते हैं। फैशन डिजाइनर विधि गाला ने बताया कि पुराना दौर फिर लौटकर आ रहा है, लेकिन उसे नए अंदाज में डिजाइनर डे्रसेज के रूप में ट्रेंड किया जा रहा है।
बाटिक, मधुबनी और बाग प्रिंट
केवल हैंडीक्राफ्ट आइटम्स में बाटिक, मधुबनी, बाग, अजरक जैसे प्रिंट्स पसंद किए जाते हैं, लेकिन इन्हें डिजाइनर ड्रेसेज के साथ रिइंट्रड्यूज किया जा रहा है। फैशन डिजाइनर्स इस बार फेस्टिवल सीजन के लिए इन प्रिंट्स के साथ वेरिएशन कर डे्रसेज तैयार कर रही हैं। डिजाइनर्स ने कोलार्ज लहंगा, कोटी पैटर्न को इंट्रड्यूज किया है।
मार्केट में लॉन्ग डबल कुर्ती स्टाइल- इस फेस्टिवल सीजन में विदआउट चुन्नी पैटर्न में लॉन्ग डबल कुर्ती पैटर्न खूब पसंद किया जा रहा है। एक शॉपकीपर की राजेश जैन की मानें तो इस बार मुम्बई से कुर्तीज की वैरायटीज लाई गई है, वो पूरी तरह इंडो वेस्टर्न लुक में है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो