scriptशहर का सफर आसान करेंगीं नई मेट्रो बसें | New metro buses will make the city easier | Patrika News

शहर का सफर आसान करेंगीं नई मेट्रो बसें

locationजबलपुरPublished: May 12, 2019 06:31:09 pm

Submitted by:

virendra rajak

जेसीटीएसएल बना रहा है प्रस्ताव, नई बसों का जल्द होगा संचालन

Lok Sabha Election In jaipur

शहर का सफर आसान करेंगीं नई मेट्रो बसें

जबलपुर, शहर के वाशिंदे खटारा हो चुकी मेट्रों बसों का सफर करने मजबूर हैं, लेकिन उनके लिए अच्छी खबर हैं, क्योंकि जल्द ही उनके सफर को नई मेट्रों बसें आसान करेंगीं। जेसीटीएसएल ने इस योजना पर काम करना भी शुरू कर दिया है। प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है कि कहां और कितनी मेट्रो बसों की आवश्यकता है। इसे मंजूरी मिलते ही खटारा हो चुकी मेट्रो बसों को जहां प्रमुख रूटो से हटा दिया जाएगा, वहीं डिपो में खड़ी खड़ी सड़ रही बसों को सड़क पर लाने प्रयास किया जाएगा।
नए ट्रांसपोर्टर की की जा रही तलाश
वर्तमान में तीन ट्रांसपोर्टर्स द्वारा मेट्रों बसों का संचालन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नई बसों के लिए नए ऑपरेटर्स की तलाश भी की जा रही है, जिससे वह बसों का संचालन जेसीटीएसएल के अनुसार कर सके न कि मनमाने अंदाज में। पुराने हो चुके ट्रांसपोर्टर्स के खिलाफ कई बार मनमानी की शिकायतें भी जेसीटीएसएल पहुंची, वहां से इन्टीमेट भी किया गया, लेकिन इसके बावजूद उनकी मनमानी नहीं थमी।
News Facts
ट्रांसपोर्ट-कुल बसें-चलने वाली बसें- डिपो में खड़ी बसें
नर्मदा ट्रांसपोर्ट- 39- 27- 10
सदगुरु ट्रांसपोर्ट- 49-30-19
जय हनुमान ट्रांसपोर्ट- 07- 07-00
शहर में प्रमुख रूट- 15
बसों के प्रमुख रूट
– रांझी से मालगोदाम
– रांझी से करमेता
– मालगोदाम से पनागर
– रांझी से मेडिकल
– तीन पत्ती से ग्वारीघाट
– तीन पत्ती से भेड़ाघाट
– तीन पत्ती से आइएसबीटी
– मालगोदाम से तिलवाराघाट
– तीन पत्ती से तिलवाराघाट
नए सिरे से टाइमिंग होगी सेट
नई बसों के सड़कों पर आने के साथ ही पूरे शहर में दौड़ रही मेट्रो बसों की टाइमिंग को दोबारा सेट किया जाएगा। मेट्रो बसों को समय निर्धारित कर चलाया गया था, ताकि प्रत्येक स्टॉप पर नियत समय पर ही बसें पहुंचे, कुछ दिन तो एेसा चला, लेकिन बाद में यहां भी ड्राइवरों और कंडक्टर्स ने मनमानी शुरू कर दी। जिस कारण यात्रियों को परेशानी होने लगी थी।
वर्जन
सूत्र सेवा की तर्ज पर नई मेट्रो बसों के संचालन का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। इससे शहरवासियों को फायदा मिलेगा और उनका सफर भी आसान होगा।
सचिन विश्वकर्मा, सीईओ, जेसीटीएसएल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो