scriptअब भारी वाहनों से इस तरह बचेगी लोगों की जान, हो रही खास पहल | New transport city in jabalpur | Patrika News

अब भारी वाहनों से इस तरह बचेगी लोगों की जान, हो रही खास पहल

locationजबलपुरPublished: Sep 02, 2018 08:18:23 pm

Submitted by:

amaresh singh

तेवर में ट्रांसपोर्ट नगर स्वीकृत

roadways strike

New transport city in jabalpur

जबलपुर। मालवाहक वाहनों की धमाचौकड़ी से परेशान शहर को दो नए ट्रांसपोर्ट नगर की सौगात मिलने वाली है। जेडीए ने बहदन में और नगर निगम प्रशासन ने तेवर में ट्रांसपोर्ट नगर स्वीकृत किए हैं। दोनों स्थल बायपास और हाइवे के किनारे स्थित होने के कारण भविष्य के लिहाज से महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। ट्रांसपोटर्स का भी मानना है
कि सही स्थलों का चयन किया गया है, बशर्ते उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर निर्माण कराया जाए।


कन्सल्टेंट की मदद लेगा जेडीए
जेडीए योजना क्रमांक-63 में ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने के लिए कन्सल्टेंट की मदद लेगा। कनसल्टेंट और ट्रांसपोर्टर के साथ संयुक्त बैठक कर उनकी जरूरतों के अनुसार प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा, जिससे मालवाहकों की पार्किंग के लिए माकूल स्थल मुहैया कराया जा सके। योजना में फायर स्टेशन और पेट्रोल पम्प का भी प्रावधान है। जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों से एग्रीमेंट किया जा रहा है।


तेवर में पीपीपी मोड पर होगा निर्माण

नगर निगम प्रशासन ने तेवर में पीपीपी मोड पर ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का निर्णय लिया है। जबलपुर-भोपाल हाइवे से लगे होने के कारण यह स्थल सबसे उपयुक्त माना जा रहा है। फिलहाल इस क्षेत्र में मालवाहक वाहनों की पार्किंग के लिए कोई सुविधा नहीं है।


मौजूदा स्थिति
एकमात्र ट्रांसपोर्ट नगर है महाराजपुर मेंं
500 ट्रकों की पार्किंग क्षमता
केवल कटनी मार्ग के वाहन होते हैं पार्क
चंडालभाटा से नहीं
हुई शिफ्टिंग
पुराने ट्रांसपोर्ट नगर के आस-पास हैं ज्यादातर गोदाम
2 हजार से ज्यादा मालवाहकों की होती है पार्किंग
भारी मालवाहकों के प्रवेश से शहर में लगता है जाम


ट्रांसपोर्ट नगर क्रमांक-1
योजना क्रमांक-63 बहदन में जेडीए कराएगा निर्माण
74,800 वर्ग मीटर होगा क्षेत्रफल
30 मीटर चौड़ी सड़कें तीन ओर, चौथी ओर कटनी-नागपुर बायपास मार्ग


ट्रांसपोर्ट नगर क्रमांक-2
80 एकड़ में होगा निर्माण
पीपीपी मोड पर निर्माण प्रस्तावित
500 ट्रक हो सकेंगे पार्क


इनका कहना है
योजना क्रमांक-63 बदहन में ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किया जाएगा। प्रोजेक्ट को कन्सल्टेंट की मदद से ट्रांसपोर्टरों की आवश्यकताओं के अनुसार फाइनल कर तेजी से काम किया जाएगा। कटनी-नागपुर बायपास से लगे होने के कारण यह भविष्य के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है।
निधि सिंह राजपूत, सीइओ, जेडीए

तेवर में पीपीपी मोड पर ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जाएगा, जिससे क्षेत्र में मालवाहक वाहनों की पार्किंग के लिए बेहतर व्यवस्था की जा सके। भारी वाहनों का शहर में प्रवेश रुकेगा।
जीएस नागेश, अपर आयुक्त, नगर निगम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो